Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में ट्विस्ट जो हैं रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं अब तो अरमान और अभिरा की जान पर बात आ गई हैं उधर मायरा की भी चीख़े सुनाई देगी, चलिए आपको बताते हैं ये रिश्ता के exclusive updates। ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अरमान की जीत की खुशी में पार्टी रखी जाती है और इस पार्टी में अभिरा की नजर ड्राइवर की पत्नी पर पड़ जाती है जो अरमान की जान लेने आती है।
अरमान की जान ख़तरे में
अरमान की टक्कर ड्राइवर की पत्नी से हो जाती है जिससे अरमान की ड्रिंक गिर जाती हैं फिर पता नहीं क्यों ड्राइवर की पत्नी अरमान के लिए ड्रिंक बनाने की जिद्द करती हैं. क्योकि वो अरमान को मारना चाहती हैं ड्राइवर की पत्नी अरमान की ड्रिंक में ज़हर मिलाती हैं ताकि वो मर जाए और उसके पति के मौत का बदला भी पूरा हो जाए तभी अभिरा के पास इसी दौरान कई message आते हैं, जिसमें अरमान की जान को खतरा बताया जाता है. उसके पास एक फोटो आती है, जो मृतक ड्राइवर और उसकी पत्नी की होती है. अभिरा पार्टी में ड्राइवर की पत्नी को देखते ही पहचान जाती है. इस मौके पर वह अरमान को जहर वाली ड्रिंक देकर चली जाती है. अभिरा तुरंत समझ जाती हैं की ड्रिंक में कुछ तो मिला हुआ हैं और वो अरमान की ड्रिंक गिरा देती हैं अरमान को समझ नहीं आता की क्या हो रहा हैं तभी अभिरा अरमान को एक-एक चीज़ बताती हैं।
अरमान को होगा अफ़सोस
अभिरा अरमान से कहती हैं की तुमसे गुनाह हो गया हैं अरमान तुमने कातिल को आज़ादी दी हैं ड्राइवर का क़त्ल मेहर ने ही किया हैं. अरमान ये सुन बौखला जाएगा। आप देखेंगे की अरमान पार्टी में सारी चीज़ें तोड़ने-फोड़ने लगता हैं चीखने-चिल्लाने लगता हैं की ये उससे क्या हुआ अरमान खुद को कातिल तक कहता हैं मगर अभिरा अरमान को समझाती हैं की ये तुमसे जानकर नहीं हुआ हैं ये मेहर ने तुमसे करवाया हैं।
मेहर दबाएगी अभिरा का गला
दूसरी तरफ सारी सच्चाई सामने आने के बाद मेहर गुस्से में आ जाती हैं मेहर गुस्से में अभिरा का गाला दबाने लगती हैं अभिरा को जान से मारने की कोशिश करती हैं पुरे परिवार के सामने तभी अरमान आता हैं और अभिरा को बचाता हैं और मेहर पर भड़कता हैं मगर यही आएगा कहानी में ट्विस्ट क्योकि अरमान मेहर के दिए हुए पैसो के निचे दबा हुआ हैं अब देखना दिलचसब होगा की अरमान मेहर के जाल से कैसे निकलता हैं।
वानी को घर लाएगी अभिरा, मायरा देखकर चिखेंगी
शो के लेटेस्ट प्रोमो में ड्राइवर की पत्नी ने अपनी बेटी वानी की जिम्मेदारी अभिरा को दे दी हैं और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अभिरा वानी को घर ले आएगी अभिरा अरमान को ये नहीं बताएगी की ये उसी ड्राइवर की बेटी हैं, वही घर पर जब टेबल के नीचे मायरा वानी को देखती हैं तो चिल्ला उठती हैं तभी अरमान-अभिरा भाग कर मायरा के पास आते हैं. अब आपको क्या लगता हैं अभिरा मायरा को क्या जवाब देगी ? क्या मायरा वानी को एक्सेप्ट करेगी ? कमेंट में बातएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.