Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

BB OTT 2: महेश भट्ट ने टच किया मनीषा रानी का चेहरा, बेबिका धुर्वे का रगड़ा हाथ, जमकर हो रहे ट्रोल

BB OTT 2:

Advertisement
Image Credit: महेश भट्ट ने टच किया मनीषा रानी का चेहरा
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 03 August 2023

Mahesh Bhatt: बिग बॉस ओटीटी 2 के बीते एपिसोड में कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर आए. ये वीक काफी इमोशनल भरा रहा. सभी लोग भावुक थे. कंटेस्टेंट्स पूजा भट्ट के पापा और बॉलीवुड के फेमस डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) भी शो में आए. अब उनके कुछ क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. क्लीप को देखकर कुछ यूजर्स को मनीषा रानी (Manisha Rani) और बेबिका धुर्वे (Bebika dhurve) के प्रति महेश भट्ट का बिहेवियर थोड़ा अजीब लग रहा है. उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

महेश भट्ट ने मनीषा रानी के छूए पैर 

इंटरनेट पर वायरल हो रही क्लीप में महेश भट्ट के घर में एट्री करने पर मनीष रानी को उनसे मिलने के लिए दौड़ते हुए देखा जाता है. मनीषा आशीर्वाद लेने के लिए महेश भट्ट के पैर छूती हैं. लेकिन इसके बाद महेश भट्ट मनीषा को उठाते हैं और उल्टा उनके ही पैर छूने लगे. भट्ट ने कहा, 'मेरी उम्र की तौहीन ना करें.' इसके बाद उन्होंने मनीषा को थाम लिया और कहा, 'खामोशी में वार्तालाप करते हैं.' फिर उन्होंने मनीषा को अपनी आंखों में देखने को कहा और ये भी बोला की देख नहीं पा रही हो. इसके बाद उन्होंने मनीषा के सिर और गालों को छूआ. इससे मनीषा असहज महसूस करने लगीं. 

भट्ट जमकर हो रहे ट्रोल 

जैसे ही यह वीडियो बिग बॉस ओटीटी के ट्वीटर पेज पर अपलोड किया गया वैसे ही नेटिजन्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. महेश भट्ट का बेबिका ध्रूव के साथ भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे उनके हाथ को रगड़ रहे हैं. महेश का ऐसा बिहेवियर देख लोगों खूब ट्रोल कर रहे हैं.  बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 जियो सिनेमा पर टेलीकास्ट हो रहा है. इस शो को सलमान खान होस्ट कर रहे हैं. पिछले वीकेंड पर घर से आशिका भाटिया एलिमिनेट हो गई थीं. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.