Story Content
सनी कौशल और राधिका मदान की फिल्म शिद्दत को आज रिलीज़ किया गया है. इस फिल्म की थीम मॉडर्न लव स्टोरी पर बेस्ड है जिसमें एक मोटीवेटेड लड़का एक इंडिपेंडेंट लड़की के प्यार में पागल हो जाता है. वो इंडिपेंडेंट लड़की का किरादार राधिका मदान निभा रही हैं. इस किरदार का नाम कार्तिका होता है. कार्तिका के पीछे यंग लड़का जग्गी (सनी कौशल) अपनी पूरी ज़िंदगी बदल देता हैं. जग्गी को पहली नज़र में कार्तिका से प्यार हो जाता है लेकिन उसकी ना को एक्सेप्ट करना जग्गी के लिए मुश्किल हो जाता है. वो उसे इम्प्रेस करने की हर मुमकिन कोशिश करता है. इसी बीच इन दोनों कपल को बहुत सी चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है.
इंटरेस्ट
फिल्म की पहले हाफ की शुरूआत थोड़ी हल्की होती है साथ ही फिल्म में इंटरेस्ट बनाए रखने के लिए नाच गाना और रोमांस भी दिखाया गया है लेकिन असल इंटरेस्ट पैदा करने वाली बात फिल्म में दिखाया गया सस्पेंस है. जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर करता है कि ये असंभव प्रेम कहानी संभव हो पाएगी या नहीं. या फिर इस फिल्म का भी The end abrupt ending के साथ होगा.
सपोर्टिंग एक्टर्स
दर्शकों को फिल्म शिद्दत में डायना पेंटी और मोहित रैना सपोर्टिंग एक्टर्स के तौर पर फिल्म की कहानी की सहायता के लिए नज़र आएंगे. वहीं फिल्म के विजुएल्स अमलेंदु चौधरी की शानदार सिनेमाटोग्राफी की वजह से काफी क्लीयर और जबरदस्त हैं. अगर आप लव स्टोरी देखने में इंटरेस्ट रखते हैं, खासकर मॉडर्न लव स्टोरी तो ये फिल्म आपको लिए परफेक्ट है. फिल्म को हम 3.5 स्टार की रेटिंग से सम्मानित करना चाहेंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.