Story Content
जेठालाल ने बापूजी से बोला कौन सा बड़ा झूठ? क्यों जेठालाल ने की अपने ही बापूजी के आगे झूठी एक्टिंग? क्या नेकचंद से पैसे निकलवाने के लिए जेठालाल लेगा गोकुलधाम परिवार से मदद? तारक मेहता का उलटा चश्मा की कहानी काफी लंबे समय से जेठालाल के इर्द-गिर्द घूम रही है. शो में रोज़ाना आ रही जेठालाल की ज़िंदगी में टेंशन कई नए हंगामे लेकर आ रहें हैं. जिसके चलते शो दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
तो चलिए आज हम आपको अपने वीडियो के ज़रिए
बतातें हैं कि आगे शो में आपको क्या नया देखने को मिलने वाला है और कौन से नए
ट्विस्ट आने वाले हैं?
दरअसल तारक मेहता का उलटा चश्मा में इन दिनों
काफी ही टेंशन का माहौल देखने को मिल रहा है. जहां शो में आई जेठालाल पर 25 लाख
रूपए की मुसीबत हर दिन के साथ और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है. जिसके साथ-साथ
जेठालाल की टेंशन भी अब हाई हो चूकी है. ऐसे में जेठालाल फिलहाल नेकचंद कि नियत
जानने के बाद अंदर से टूट चूका है. क्योंकि इसमें उसकी मदद के लिए कोई भी आगे नहीं
आ रहा है.
क्यों जेठालाल हुआ उदास?
बता दें कि जेठालाल को जैसे ही नेकचंद के
असली इरादों के बारे में पता चलता है, वो तभी पुलिस स्टेशन उसके खिलाफ शिकायत करने
पहुंच जाता है. लेकिन वहां इंस्पेक्टर चालू पांडे बिना किसी ठोस सबूत के नेकचंद के
खिलाफ कोई भी कानूनी कार्यवाही करने से साफ इंकार कर देता है. ऐसे में जेठालाल की
25 लाख रूपए वापस लाने की सभी उम्मीदों पर पानी फिर जाएगा. जिसके चलते वो काफी ही
उदास और बेसहारा भी नज़र आता है.
क्या जेठालाल लेगा वकील की मदद?
लेकिन इसी बीच चालू पांडे जेठालाल को नेकचंद
के खिलाफ धोखाधड़ी का केस फाइल करने का बड़ा सुझाव देगा. ऐसे में चालू पांडे के इस
सुझाव को सुनकर जेठालाल के अंदर एक नई उम्मीद की किरण जाग उठती है और वो अपने परम
मित्र मेहता साहब के साथ एक अच्छे वकील से मुलाकात करता है. जो कि जेठालाल के केस
को सुनने के बाद उसे भरोसा दिलाएगा कि वो चंद दिनों में ही नेकचंद से पैसे लेकर इस
केस को हमेशा के लिए खत्म कर देगा. लेकिन तभी इस बीच होती है उस वकील के दूसरे
क्लाइंट की एंट्री. जो कि जेठालाल के आगे वकील से अपने 17 साल से चल रहे केस के
बारे में पूछेगा तो ये देखकर जेठालाल के होश उड़ जाएंगे और वो वकील की मदद लेने से
भी साफ मना कर देगा.
जेठालाल ने बापूजी से बोला कौन सा बड़ा झूठ?
वहीं जेठालाल और मेहता साहब सभी रास्ते बंद
होते देख वापस gada electronics लौट जाएंगे. जहां नटू काका और बाघा के सवालों से तंग आकर जेठालाल उन पर
भड़क जाएगा. जिसके बाद तारक मेहता नटू काका को हालातों के बारे में सब कुछ सच-सच
बता देगा. ऐसे में मेहता साहब की बातें सुनने के बाद जेठालाल की तरह वो दोनों भी
काफी ही उदास हो जाएंगे. लेकिन इसी बीच जेठालाल के पास 25 लाख रूपए के बारे में
जानने के लिए बापूजी का कॉल आएगा. जहां जेठालाल बापूजी को टेंशन नहीं देने के कारण
झूठ बोल देगा कि उसे नेकचंद ने पैसे लौटा दिए हैं.
मेहता साहब ने दी कौन सी बड़ी सलाह?
ऐसे में बापूजी से झूठ बोलने के बाद जेठालाल की
टेंशन और भी ज्यादा हाई हो जाएगी. लेकिन वहीं तारक मेहता जेठालाल को गोकुलधामवालों
को सब कुछ सच-सच बताने की बड़ी सलाह देगा. ताकि नेकचंद से पैसे निकलवाने का कोई सही
सुझाव मिल सके.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन वहीं बात करें आने वाले एपिसोड़ कि तो
आपको बता दें कि शो में जेठालाल बापूजी के आगे खुश रहने का नाटक करता हुआ नज़र आने
वाला है. जहां वो बापूजी और टपू के लिए मिठाई का डिब्बा भी ले जाएगा. लेकिन उसके
चेहरे पर एक डर बना हुआ है. अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा
कि क्या जेठालाल अपने बापूजी से सच छुपा पाएगा, क्या होगा तब जब गोकुलधामवालों को
पता चलेगी पूरी सच्चाई, क्या जेठालाल को कभी मिल पाएंगे उसके 25 लाख रूपए वापस? आपको क्या लगता है इस
बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
तारक मेहता से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.