Story Content
शो “उड़ने की आशा की नई कहानी में आप सभी को नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेगा। शो की आने वाली कहानी में रोशनी का बिहेव देखकर रेणुका के होश उड़ जाएंगे। क्या है इसके पीछे का कारण आने वाले शो की नई कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। वही देशमुख फैमिली को खजाना मिलेगा या नही क्या होगा आगे? आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
रोशनी
के मां क्यों आएगी देशमुख फैमिली
शो की नई कहानी में आपको देखने को मिलेगा कि सायली और सचिन रेशनी की मां और बेटे को घर पर लेकर आने वाले है। सायली और सचिन जब रोशनी की मां को घर पर अपने साथ लेकर आने वाले है तो ऐसे में सबसे ज्यादा ड्रामा रेणुका ही करने वाली है। जी हां दोस्तो आपको बता दुं कि शो में रेणुका कहेगी कि घर में सोने के लिए वैसे ही इतने ड्रामे हो रहे है। ये घर है कोई धर्मशाला नही है कि आओ जाओ खाओ पियो मौत मस्ती करो।
जब
रेणुका कहेगी ये बच्चा कहां सोएगा तो रोशनी कहेगी मेरे कमरे में सो जाएगा। तो
रोशनी का ये बिहेव देखकर घर के सारे लोगो के होश उड़ जाएंगे क्योंकि जब कुछ दिन
पहले सायली की तबीयत खराब थी तब भी रोशनी ने काफी कलेश किया। जब रोशनी बड़ी बात कहेगी
तो आगे क्या होगा क्या घर में सबको पता लग जाएगा कि ये बच्चा किसका है। शो की नई
कहानी में ये सब देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।
शो में धमाकेदार मोड़
शो
के नए एपिसोड में देखने को मिलेगा कि एक गांव है जहां पर खजाना छिपा रखा है। ये
बात तेजस औऱ रोशनी को पता लग गई है। शो की नई कहानी में देखना दिलसचस्प होगा जब
रिया और आकाश को बड़े राज का पता लगेगा तो दोनो जल्दी से जाकर सचिन और सायली को
कहते हुए नजर आने वाले है। शो की नई कहानी काफी ही ज्यादा धमाकेदार होने वाली है।
देशमुख परिवार के लोग खजाने लेने के लिए काफी सारी मेहनत करते हुए नजर आएंगे। शो
की नई कहानी रोशनी और तेजस सोच रहे है कि एक बार बस खजाना मिल जाए अमीर हो बन जाए।
लेकिन सचिन एक बड़ा फैसला लेगा जी हां दोस्तो आपको बता दुं कि सचिन नए एपिसोड में
कहेगा मेरे होते हुए तेजस और रोशनी खजाने को नही ले सकते अगर ये खजाना गांव वालो
का है । खैर क्या करेगा सचिन ये सब आने वाले शो में देखना दिलचस्प होने वाला है।
रेणुका करेगी सायली को परेशान
रेणुका सायली को परेशान करते हुए दिखाई देने वाली है। सायली कमरे में आराम कर रही होगी। लेकिन सायली को कमरे से खसीटते हुए बहार लेकर आएगी। तभी सचिन आएगा और कहेगा क्या कर रही है। सायली की इतनी ज्यादा तबीयत खराब है। रेणुका सचिन की बात भी नही मानेगी। तेज बीच में आएगा लेकिन सचिन उसको धमकी देगा कि तू मत बोल। जब किसी की बात नही मान रही होगी तो पारेश आएगा। पहले तो पारेश सचिन पर गुस्सा कर रहा होगा लेकिन जब पता लगेगा कि रेणुका सायली को घर का काम करने के लिए कह रही है तो उसके बाद पारेश का गुस्सा सातवें आसमान पर आएगा।
जी हां दोस्तो पारेश सायली का सर्मथन करते हुए कहेगा कि जब
पता है सायली की तबीयत खराब है तो फिर क्यों कर रही हो ये सब ड्रामा क्या होगा आगे
शो में ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। शो की नई कहानी
निर्माता एक के बाद एक धमाकेदार मोड़ देखने को मिलेगा।
आने
वाले शो में रोमांचक मोड़-
-रेणुका करेगी नया ड्रामा?
-
सचिन होगा रेणुका पर गुस्सा
- रोशनी की बात सुनकर रेणुका को लगेगा बड़ा झटका
- देशमुख फैमिली में नया ड्रामा
देशमुख फैमिली में आगे क्या होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की आने वाली कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे। आने वाली कहानी देखना आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है। शो की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर…




Comments
Add a Comment:
No comments available.