Story Content
2026 आते ही NCR में डिलीवरी सिस्टम बदलने वाला है… और पेट्रोल-डीजल वाली बाइक्स का खेल खत्म! दिल्ली–NCR में बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए CAQM ने बड़ा फैसला कर दिया है।
1 जनवरी 2026 से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और पूरे NCR में कोई भी डिलीवरी कंपनी पेट्रोल या डीज़ल वाली बाइक, स्कूटर, ऑटो और छोटे चारपहिया इस्तेमाल नहीं कर सकेगी।CAQM का कहना है कि NCR में सबसे ज्यादा हवा खराब करते हैं कमर्शियल और डिलीवरी वाहन !
क्योंकि ये दिनभर सड़कों पर चलते रहते हैं। इसी वजह से अब सिर्फ ‘क्लीन फ्यूल’ वाली गाड़ियों को ही डिलीवरी की अनुमति मिलेगी। ARTO ने कंपनियों के साथ मीटिंग में साफ कर दिया है— 2026 की डेडलाइन फाइनल है… इसे आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।इसलिए कंपनियों को अभी से ही अपनी गाड़ियाँ बदलनी होंगी।
तो NCR में हवा भी बदलेगी… और डिलीवरी का तरीका भी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.