Story Content
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत को लेकर काफी बवाल मचता हुआ दिखाई दे रहा है। तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। एक्टर को कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल जो जानकारी सामने आई है कि उसके मुताबिक एक्टर को सीने में दर्द की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर ह़ॉस्पिटल के बेड पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअससल न्यूज एंजेसी एएनाई ने वीडियो को एक्स पर पोस्ट किया है। वीडियो में मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल के बेड़ पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। एक्टर के पास में कुछ डॉक्टर्स खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, उसने मिलने के लिए कोलकाता बीजेपी के चीफ सुकांता मजुमदार पहुंचे हैं। एक्टर उन्हें अपनी सेहत के बारे में बात रहे हैं। वीडियो में एक्टर पहले से सही दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल इस बीत की जानकारी सामने नहीं आई है कि एक्टर को कब तक छुट्टी मिलेगी।
पद्म भूषण को लेकर जताई खुशी
आपकी जानकारी के लिए बात दें कि बताते चले किं, जनवरी में मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण दिए जाना का ऐलान किया गया था. इस ऐलान के बाद एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर इस पर अपनी खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि- काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद, मुझे आखिरकार ऐसा सम्मान मिला है. यह एक ऐसा एहसास है जो मैं बयान नहीं कर सकता. मैं इसे भारत और विदेश में अपने सभी फैंस को डेडीकेट कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे बिना शर्त प्यार दिया है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.