बिग बॉस 14 के घर में राहुल वैद्य ने किया अपने प्यार का इजहार, जानिए कौन है गर्लफ्रेंड दिशा परमार?

बिग बॉस 14 के अंदर राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्रपोज किया है। जानिए कैसे उन्होंने किया ये काम और टेलीविजन की सबसे प्रसिद्ध एक्ट्रेस बनी राहुल की प्रेमिका?

  • 2578
  • 0

बिग बॉस की दुनिया बेहद ही अजीब और साथ ही खूबसूरत भी है। क्योंकि यहां रहकर हर कोई खुद में कई सारे नए बदलवा को महसूस करता है। कुछ सितारों को तो यहां प्यार का एहसास हो जाता है तो कुछ दुश्मन बनकर एक दूसरे की जान खा जाते हैं। लेकिन 11 नवंबर का दिन बिग बॉस 14 के घर में काफी स्पेशल मोमेंटहोता हुआ नजर आया है। बिग बॉस के कंटेस्टेंट सिंगर राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को जन्मदिन पर विश करते हुए उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है। उन्होंने इस तरह से अपने लेडी लव के 26वें जन्मदिन को उनके बिना मनाया है।

बिग बॉस के एक प्रोमो में राहुल वैद्य घर के अदंर मौजूद सभी कंटेस्टेंट के सामने ये कहते हुए नजर आते हैं कि मेरे लिए आज का दिन काफी ज्यादा स्पेशल है, मेरी लाइफ में एक लड़की है जिसका नाम है दिशा परमार। राहुल वैद्य दिशा को कहते हुए दिखाई देते हैं कि मैं पहले कभी इतना घबराया हुआ नहीं था। मुझे नहीं पता है कि इतना समय इसमें क्यों लगा है, लेकिन क्या तुम मुझसे शादी करोगी? मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार करूंगा।  सिंगर की ये बात सुनकर हर कोई भावुक हो गया है। उन्होंने एक टी-शर्ट पहनी हुई थी  जिस पर लिखा हुआ था विल यू मैरी मी? 

रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल के सिंगिंग कंटेस्टेंट होने के बाद सुर्खियों में छाए राहुल पिछले कुछ समय से दिशा को डेट कर रहे हैं। दोनों एक म्यूजिक वीडियो में एक साथ दिखाई दिए, जिसका नाम याद तेरी है, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी। उनके रिलेशनशिप के बारे में बहुत चर्चा और अफवाहें रही हैं, लेकिन दोनों ने कभी इसे स्वीकार नहीं किया या इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

राहुल वैद्य से जुड़ी खास बातें

- मुंबई में 23 सितंबर 1987 को राहुल वैद्य का जन्म हुआ है।

- उनके पिता इंजीनियर और मां एक हाउस वाइफ। उन्हें बचपन से ही सिंगिंग का शौक था।

 जब वो हंसराज मोरारजी स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे उसके साथ-साथ वो हिमांशु मनोचा के अंतर्गत सिंगिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे।

- यहां तक की उन्होंने किड्स सिंगिंग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया और वो जीत भी।

- मीठीबाई कॉलेज में पढ़ाई करने के वक्त वो इंडियन आइडल सीजन-1 का हिस्सा बनते हुए नजर आए।

- स्कूल टाइम से ही दी कई फिल्मों और विज्ञापनों में अपनी आवाज।

- सिंगर की आवाज को किया जाता है सोनू निगम की आवाज से कंपेयर।

- 2005 में राहुल वैद्य ने 'तेरा इंतजार' म्‍यूजिक एल्‍बम में अपनी आवाज दी और वो हिट रहा।

- वो अपनी एक नेपाली एल्बम भी निकाल चुके हैं जिसका नाम है - Aafno mann।

दिशा परमार से जुड़ी अहम बातें

- दिशा परमार का जन्म 11 अक्टूबर 1992 को दिल्ली में हुआ।

- उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली के साधु वासवानी इंटरनेशनल स्कूल से की थी।

- जब वो हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ रही थी तब वो डांस प्रतियोगिता, फैशन शोज और प्ले में पार्ट लिया करती थी।

- उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। महज 17 साल की उम्र में उन्होंने मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा शो से टेलीविजन की दुनिया में डेब्यू किया।

- सीरियल प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा में वो एक्टर नकुल मेहता संग नजर आई हैं।

- इस सीरियल से प्रसिद्ध होने के बाद उन्होंने तीन साल का ब्रेक लिया। इसके बाद उन्होंने 2017 में टीवी शो वो अपना सा के साथ वापसी की थी। 

- राहुल और दिशा एक-दूसरे को 2 साल से जानते हैं।

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT