Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Bigg Boss 19: क्या Anupama को रिप्लेस करेंगी Tanya Mittal?

Bigg Boss 19 से बाहर आते ही Anupama को रिप्लेस करेंगी Tanya Mittal !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 22 November 2025

रिएलिटी शो बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल का नाम इतना बदनाम हो चुका है कि अब तो बॉलीवुड के सितारे भी उनको पहचानने लग गए हैं. अब तो बड़े बड़े सितारे बिग बॉस 19 के घर में आते ही तान्या मित्तल के बारे में बात करते हैं. हाल ये हो चुका है कि राखी सावंत जैसे लोग भी तान्या मित्तल का नाम लेकर फेम बटोर रहे हैं. वहीं अब तान्या मित्तल के तेवर बिग बॉस 19 के घर में कम होने लगे हैं. इसी बीच तान्या मित्तल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो तान्या मित्तल जल्द ही टीवी की दुनिया में एंट्री करने वाली हैं। 

एकता कपूर ने किया कैसा ऐलान ?

टीवी की एक डायरेक्टर ने तान्या मित्तल को डेलीसोप्स की दुनिया में लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है. यहां हम बात कर रहे हैं डेलीसोप क्वीन एकता कपूर के बारे में... जिन्होंने तान्या मित्तल को संस्कारी बहू बनाने का दावा किया है. फिल्मी विंडो की एक रिपोर्ट की मानें तो बिग बॉस 19 के घर में ऐकता कपूर ने एंट्री की है. आते ही एकता कपूर ने तान्या मित्तल से मुलाकात की. इस दौरान एकता कपूर ने तान्या मित्तल से कहा कि, 'तान्या, घर से बाहर आते ही तुम सीधे मेरा शो करोगी'. यह सुनते ही तान्या खुशी से झूम उठीं. उन्होंने घर के अंदर कई बार कहा था कि वो टीवी सीरियल में काम करना चाहती हैं, और अब उन्हें वो मौका मिल गया है.तान्या मित्तल को यकीन ही नहीं हुआ कि वो टीवी की संस्कारी बहू बनने वाली हैं. अब इस खबर ने सोशल मीडिया को हिलाकर रख दिया है. फैंस को यकीन ही नहीं हो रहा है कि अब सच में तान्या मित्तल टीवी पर अपना ड्रामा दिखा सकती हैं. फैंस का भीकहना है कि तान्या मित्तल को टीवी पर देखना दिलचस्प होगा. वैसे भी तान्या मित्तल के डींगे हांकने की आदत ने उनको मशहूर बना दिया है

शो में तान्या से मिलने पहुंचे उनके भाई

फैमिली वीक में बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल से मिलने उनके भाई ने एंट्री ली. मेकर्स द्वारा शेयर किए गए प्रोमो में बिग बॉस हाउस में तान्या मित्तल के भाई उनके पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, तान्या को इमोशनल होते हुए भी देखा जा सकता है

तान्या मित्तल को शो मिलने पर दर्शकों की प्रतिक्रिया

तान्या पर शुरू से आरोप लगता रहा है कि उनका व्यवहार डेली सोप की तरह ड्रामेटिक है. ऐसे में जब उन्हें एकता कपूर का शो मिला तो सोशल मीडिया पर चुटकी लेते हुए एक यूजर ने कहा, 'सही है, बिग बॉस में तो ऑडिशन चल ही रहा था.' एक यूजर ने कहा, 'ताम्‍बा-पित्तल के सास-बहू ड्रामा को सही वैल्यू मिल ही गई.' वहीं एक ने लिखा, 'यार, फरहाना को क्यों नहीं चुना?' साथ ही एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या हो गया एकता को? ये शो कौन देखेगा?

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.