Story Content
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है। लेकिन जिस तरह से इस शादी को गुप्त रखा जा रहा है। इस शादी में चोकने वाली बात है की शादी में आने वाले मेहमानों को उनका फोन अपने कमरे में छोड़ने होगा. वही इस शादी में मीडिया से कोसों दूर रखा जा रहा है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर बहुत सारे मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
Dress code of the guests at #KatrinaVickywedding pic.twitter.com/24pbHufll6
— Mαυɳα Kҽα ???? (@miss_tvis) December 4, 2021




Comments
Add a Comment:
No comments available.