Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में खुलासों का ऐसा तूफान आया है, जिसने सब कुछ तहस-नहस कर दिया है! मेहर की सच्चाई सामने आते ही अरमान पूरी तरह टूट जाता है। अभिरा जब बताती है कि वानी के पिता रजत ने मेहर के साथ ज़बरदस्ती नहीं की थी, तो ये सच सुनकर अरमान के पैरों तले ज़मीन खिसक जाती है और वो वहीं बेहोश होकर गिर पड़ता है! अभिरा उसे संभालते हुए बताती है कि कैसे मित्तल के झूठ के जाल में वो बुरी तरह फँस चुका है। तभी दादी सा कमरे में एंट्री लेती हैं, अरमान को सही ठहराती हैं और अभिरा से तीखी बहस छिड़ जाती है… लेकिन इस बार अभिरा हर सवाल का जवाब सबूतों के साथ देती है! आगे दिखाया जाएगा कि पूरा परिवार मिलकर अरमान को संभालने की कोशिश करता है।
मेहर का खूनी प्लान
लेकिन दूसरी तरफ… मेहर की सोच और भी खतरनाक हो जाती है। पिता के हाथ पर पट्टी बाँधते हुए वो कहती है— “अगर मैं जेल गई… तो अभिरा और वानी को मारकर ही जाऊँगी!” इसी बीच अरमान खुद को बाथरूम में बंद कर लेता है। किसी से बात नहीं करता… खुद को दोषी मानने से इंकार करता है… और दर्द से टूटकर बाथटब में पानी भरकर लेट जाता है। अभिरा सब कुछ बिखरता देख पूरी तरह टूट जाती है… और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अरमान सुसाइड की कोशिश करेगा! लेकिन ऐन वक्त पर अभिरा आती है… उसका हाथ थामती है… और उसे जीने की वजह देती है. अभिरा अरमान को हिम्मत देगी हौसला देगी और तब अरमान सीधा मेहर मित्तल के पिता के पास जाएगा और हीरो वाली एंट्री के साथ वार्निंग देता है वो कहेगा की मेहर मित्तल को आप बता देना की मैं केस reopen कर रहा हूँ और क्योकि अभिरा को इस केस के judgement पर डाउट हैं तो मैं उसके बात को इग्नोर नहीं कर सकता वो बिना वजह इतनी बड़ी बात कभी नहीं बोलेगी और मेरे दोस्त कहते हैं की मैं एकअच्छा वकील हु गुनगारों को नहीं बख्शता बी चांस अगर अभिरा का शक सही निकला तो मुझे भी अपने दोस्तों का मान रखना पड़ेगा पीछे खड़ी मेहर ये सुनकर काँप उठती है! अभिरा के सपोर्ट से अरमान हर जंग जीतने को तैयार है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती… मेहर जेल जाने के डर से अभिरा पर हमला करने की कोशिश करेगी, मगर इस बार भी अरमान अपनी जान की बाज़ी लगाकर अभिरा को बचा लेगा! और आखिरकार… मेहर पहुँचेगी सलाखों के पीछे!
अब आप सोच रहे होंगे— The End? Kahani katham
नहीं मेरे दोस्त… पिक्चर to अभी बाकी है! मेहर के जेल जाते ही उसके पिता Mr. मित्तल बनेंगे लीप के बाद की सबसे बड़ी साज़िश! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वही रचेंगे ऐसा चक्रव्यूह… जिसमें फँसकर अभिरा और अरमान हमेशा के लिए जुदा हो सकते हैं! यहाँ तक कि उनके बच्चे भी अलग हो जाएंगे! अब बताइए— क्या सच में टूट जाएगा अभिरा-अरमान का रिश्ता? या फिर प्यार एक बार फिर जीतेगा? अपनी राय कमेंट में जरूर बताइए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.