Story Content
शो में हुई किस पुराने कलाकार की एंट्री? क्या जेठालाल करेगा
नेकचंद के खिलाफ शिकायत दर्ज? जेठालाल के किस सुझाव ने उड़ा दिए तारक मेहता के होश? तारक मेहता का उलटा
चश्मा में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जी हां,
क्योंकि शो में होने वाली है एक ऐसे पुराने कलाकार की एंट्री. जो कि शो में और भी
जान डाल देगा.
शो में लाए इस कलाकार के पीछ एक बड़ी वजह ये
हो सकती है कि शो एक बार फिर टीआरपी चार्ट पर राज़ कर सके. क्योंकि फिलहाल जब से
भूतनी वाला ट्रैक खत्म हुआ है, तब से शो कि टीआरपी चौथे नंबर पर आ कर गिर चूकी है.
जिसके चलते मेकर्स आए दिन शो में नए ट्विस्ट लेकर आ रहें हैं. तो चलिए आज हम आपको
अपने इस वीडियो के ज़रिए बतातें हैं कि शो में किस पुराने कलाकार की एंट्री हुई
है. और उसके साथ ही शो में आगे क्या नया होने वाला है?
क्या नेकचंद दिखा देगा अपना असली रूप?
दरअसल तारक मेहता का उलटा चश्मा के आने वाले
एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त कलाईमेक्स. जहां शो में जेठालाल
और तारक मेहता जब नेकचंद के घर अपने पैसे वापस लेने जाएंगे. तो नेकचंद अपना असली
रूप दिखा देगा. जहां वो जेठालाल को एक फूटी कोढ़ी भी लौटाने से साफ-साफ इंकार कर
देगा.
तारक-जेठा ने लिया कौन सा बड़ा फैसला?
ऐसे में नेकचंद की इन बातों को सुनने के बाद
जेठालाल के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. जहां जेठालाल नेकचंद को उसके मन में आए
लालच के लिए खूब खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगा. लेकिन यहां नेकचंद दिमाग से खेलते
हुए नज़र आने वाला है. जहां वो जेठालाल और तारक को पुलिस की धमकी देगा. लेकिन
जेठालाल नेकचंद की इन धमकियों से बिलकूल भी नहीं डरने वाला. लेकिन वहीं मेहता साहब
बात की गंभीरता को समझते हुए जेठालाल को वहां से ले जाएंगे और दोनों ही नेकचंद के
खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करने का बड़ा फैसला लेंगे.
शो में हुई किस कलाकार की एंट्री?
जिसके चलते मेहता साहब और जेठालाल पुलिस
स्टेशन जाएंगे. तो वहां उनकी मुलाकात होगी चालू पांडे से. जो कि हमेशा से ही अपने
पुलिस वाले अवतार से शो में चार चांद लगाते हुए नज़र आए हैं. लेकिन हमेशा कि तरह
गोकुलधामवाले पुलिस स्टेशन तो पहुंच गए हैं, लेकिन यहां पर ही आपको देखने को मिलने
वाला है एक ज़बरदस्त ट्विस्ट. जी हां, क्योंकि जब शो में चालू पांडे की एंट्री
होती है तो शो में एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं रहती. जहां आपको एक बार फिर देखने
को मिलेगा जेठालाल और चालू पांडे का वहीं पुराना अंदाज़ जिसे लोग आज भी देखना पसंद
करते हैं.
क्यों चालू पांडे का फूटा जेठा पर गुस्सा?
दरअसल हाल ही में शो का एक नया प्रोमो रिलीज़
हुआ. जिसमें देखा गया कि जेठालाल और तारक मेहता नेकचंद की धुतकार के बाद सीधे
पुलिस स्टेशन पहुंचते हैं. जहां जेठालाल चालू पांडे को पूरा मामला बताएगा और साथ
ही नेकचंद के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत भी दर्ज करने को कहता नज़र आता है. ऐसे में
जेठालाल जल्दी से जल्दी अपने पैसे वापस लाने के चक्कर में चालू पांडे के आगे रिश्व्त
देने का ऑफर रखेगा. जिसे सुनकर चालू पांडे का गुस्सा सांतवे आसमान पर पहुंच जाएगा.
जहां वो जेठालाल के दिए इस ऑफर को सुनकर उसके आगे नाटक करना शुरू कर देगा. जिसके
साथ ही आपको शो में देखने को मिलने वाला है भरपूर एंटरटेनमेंट और हंगामा.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी गोकुलधामवाले बिना चालू पांडे कि मदद लिए ही इस
परेशानी का सामना कर लेंगे? क्या नेकचंद को हो जाएगा अपनी गलती का एहसास? क्या नेकचंद सीधे तौर पर लौटा देगा जेठा के पैसे?
आपको क्या लगता है इस बारे में ये हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
तारक मेहता से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.