Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

मिश्का करेगी बड़ा कारनामा, कहानी में आएगा बड़ा ट्विस्ट !

"Get ready for a massive twist in 'Dil Ko Tumse Pyar Hua'! Mishka's plan will be exposed and Deepika's life will take a dramatic turn! Stay tuned to Instafeed for more updates!"

Advertisement
Instafeed.org

By Sonali Chauhan | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 08 February 2025

नमस्कार आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट सीरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" के बारे में जिसमें आपको शो के मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए ट्विस्ट और टर्न दिखाने वाले हैं। सीरियल की आने वाली कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

सीरियल के नए एपिसोड में  आपको शो के मर्कस कहानी में दिखाएंगे मिश्का ने जो साजिश बनाई वो दीपिका को पता लग जाएगी। जी हां आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि मिश्का का काम तामाम हो जाएगा। शो में देखा होगा आपने चिराग जब नींबु पानी पी लेता है उसी समय वो चक्कर खाकर गिर जाएगा तबी मिश्का रसोई से बहार आती है और तभी दीपिका की नजर चली जाएगी । उस समय तो कुछ नही कहेगी क्योंकि उस समय दीपिका चिराग की खराब तबीयत देखकर परेशान है। शो में क्या खुलासा हो जाएगा मिश्का के खेल का ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला है।

विलेन मिश्का की जिंदगी में बड़ा तूफान देखने को मिलेगा। आने वाले एपिसोड में ये देखने को मिलेगा कि दीपिका मिश्का को थप्पड़ मारते हुए दिखने वाली है। शो की कहानी मे काफी रोमांचक कहानी का टविस्ट आने वाल है। शो को लेकर अपडेट सामने आई है कि मिश्का दीपिका के जूस में जहर मिलाकर देने वाली होगी लेकिन दीपिका को मिश्का की चाल के बारे में पता लग जाएगा। 

आने वाले शो में देखने को मिलेगी कि मिश्का के घर गु्स्से में दीपिका जाएगी। इसके पीछे का कारण है मिश्का की साजिश का सच का पता लगना हालांकि असलियत चिराग को नहीं पता है। असलियत में ये सब मिश्का का किया कारनामा है। लेकिन जब चिराग को पता चलेगा तो क्या होगा ये शो के मेकर्स आने वाले एपिसोड में दिखाने वाले हैं। जो काफी ही दिलचस्प होने वाला है।

शो की कहानी में दीपिका और चिराग की प्रेम कहानी को दिखाया जा रहा है, लेकिन मिश्का की साजिशें उनकी जिंदगी को मुश्किल बना रही हैं। आने वाले एपिसोड में दीपिका मिश्का की साजिश का सच उजागर करने की कोशिश करेगी, लेकिन मिश्का की साजिशें उसे नुकसान पहुंचा सकती हैं।

शो के मेकर्स ने बताया है कि आने वाले एपिसोड में दीपिका मिश्का को थप्पड़ मारते हुए दिखने वाली है। शो की कहानी में काफी रोमांचक ट्विस्ट आने वाले हैं।

शो के नए ट्विस्ट:

- दीपिका की जिंदगी में बड़ा तूफान

-मिश्का की चाल का पर्दाफाश !

-चिराग  की तबीयत खराब 

बड़े राजों का खुलासा-  साथ ही आने वाले नए एपिसोड में देखने को मिलेगा  दीपिका मिश्का के घर जाकर हंगामा करने वाली है। शो के मेकर्स आने वाले सिरियल में करने वाले बड़े राजों का खुलासा करते हुए दिखाने वाले  है। हैं। आने वाली सीरियल में आपको नए रोमांचक टविस्ट देखने को मिलेगा। सीरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" की आगे की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Instafeed पर


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.