Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

इस दिन 99 रुपए में देखें बॉलीवुड की फिल्में, आजाद से लेकर इमरजेंसी तक

अगर आपको फिल्में देखने का बहुत शौक है लेकिन थिएटर में ज्यादा पैसे की टिकट होने की वजह से नहीं देख पाते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है।

Advertisement
Image Credit: प्रतीकात्मक तस्वीर
Instafeed.org

By Pooja Mishra | New Delhi, Delhi | मनोरंजन - 14 January 2025

अगर आपको फिल्में देखने का बहुत शौक है लेकिन थिएटर में ज्यादा पैसे की टिकट होने की वजह से नहीं देख पाते हैं तो आपके पास एक अच्छा मौका है। सिनेमा लवर्स डे के दिन आपको फिल्म की टिकट सस्ते दाम पर मिलेगी। बता दें कि, 17 जनवरी को यह दिन मनाया जा रहा है और इस खास मौके पर आप कई सारी नई रिलीज फिल्मों को देख सकते हैं। कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी से लेकर राशा थडानी आने की आजाद तक सिर्फ 99 रुपए में देख सकते हैं। इन फिल्मों को देखने के लिए आपको 17 तारीख का इंतजार करना होगा। 

टिकट पर लगता था मोटा पैसा 

अगर आप नॉर्मल दिन में फिल्म देखने जाते हैं तो आपको 500 से ₹550 देने पड़ते हैं। वहीं, अगर सिनेमा डे के मौके पर फिल्म देखने जा रहे हैं तो आप 99 रुपए के अंदर फेवरेट फिल्म देखने का मजा ले सकते हैं। यह आपके पास एक अच्छा मौका है जब आप अपनी फैमिली या फिर पार्टनर के साथ फिल्मों को इंजॉय कर सकते हैं। अगर इस दिन के बाद फिल्म देखने जा रहे हैं तो टिकट के लिए मोटा पैसा देना पड़ सकता है। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्में

17 जनवरी को रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की फिल्म आजाद रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अजय देवगन और उनके भांजे अमन देवगन भी नजर आने वाले हैं। इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी भी 17 जनवरी को ही रिलीज हो रही है। एक अच्छा मौका है जब कलेक्शन और दर्शकों की भीड़ को सिनेमाघर में एक साथ देखा जाएगा।

पुरानी फिल्में भी हो रही है रिलीज

रिलीज होने वाली नई फिल्मों के साथ-साथ आप कुछ पुरानी फिल्मों को भी देख सकते हैं। अगर आपने पुष्पा 2 जैसी जबरदस्त फिल्म को किसी वजह से थिएटर में नहीं देख पाए हैं तो 17 जनवरी को देख सकते हैं। इसके अलावा री-रिलीज फिल्म कहो ना प्यार है यह जवानी है दीवानी भी थिएटर में लगेगी। नई फिल्मों के साथ-साथ आप इन पुरानी फिल्मों को भी नई तरीके से इंजॉय कर सकते हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.