Story Content
स्टार प्लस का लोकप्रिय शो “ उड़ने की आशा “ इस हफ्ते जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स से भरा रहेगा। साथ ही आने वाले एपिसोड में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। दर्शकों के लिए आने वाला एपिसोड एक इमोशनल और सस्पेंस भरा होगा, क्योंकि सायली की जिंदगी में ऐसा मोड़ आएगा, जो उसकी पूरी दुनिया बदल देगा। शो के निर्माता आने वाले शो में दिखाएंगे कि सचिन का शराब पीने का एक शख्स विडियो वायरल कर देगा। आइए जानते है शो की आने वाली कहानी की अपडेट के बारे में कि आखिरकार क्या होने वाला है।
सचिन के साथ गलत व्यवहार
नए एपिसोड में देशमुख फैमिली
में देखने को मिलेगा कि सचिन जब घर आएगा तो फैमिली के सारे लोग नफरत वाला चेहरा
दिखाते हुए दिखाई देने वाले है। सचिन ये सब देखकर काफी परेशान हो जाएगा कि आखिरकार हुआ क्या है। घर के सारे लोग सचिन
के साथ गलत व्यवहार करते हुए दिखाई देने वाले है। सारे लोग अपने- अपने कमरे में
चले जाएंगे। सचिन हताश होकर सायली से सवाल करते हुए नजर आने वाला है। सायली काफी
ज्यादा गुस्सा में दिखाई देगी। ये एपिसोड देखना आप सभी लोगो के लिए रोमांचक होने
वाला है।
घरवालो को बदनाम
जी हां दोस्तों शो की आने वाली कहानी में देखकर आप
सभी के होश उड़ जाएंगे। आने वाले शो में सायली सचिन से कहेगी कि सचिन तुमने सब
घरवालो को बदनाम कर दिया है। सचिन अपनी पत्नी की बाते सुनकर काफी परेशान हो जाएगा।
नए एपिसोड की कहानी में ये देखना आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है। शो में
आगे क्या होगा शो के निर्माता आगे की कहानी में खुलासा करने वाले है।
देशमुख फैमिली में बड़ा
तूफान
शो की कहानी में किसी एक अनजान की वजह से देशमुख
फैमिली में बड़ा तूफान देखने को मिलेगा। शराब पीते हुए सचिन का फुटेज वायरल हो जाएगी। जिसके
बाद उसकी आमदानी पर असर दिखाई देगा। साथ ही सायली भी काफी ज्यादा नाराज होगी। ऐसे
में देखना काफी रोमांचक होगा कि सायली अपने पति का साथ देगी या फिर मुसीबत भरे सफर
में अकेला छोड़ देगी। शो की कहानी में नया बदलाव देखने को मिलेगा।
नए खुलासे
-सचिन के दुश्मन का खुलासा
-सचिन और सायली के बीच तकरार का खुलासा
-सायली की चोरी का खुलासा।
नए मजेदार मोड़.
शो की आने वाली कहानी में नए मोड़ देखने को मिलेगे।
आप सभी के मन में सवाल आ रहा होगा कि सचिन के साथ जो हादसा होगा वो किसी करीबी
दुश्मन का तो नही लेकिन इसका खुलासा आने वाले शो में होगा। शो की तमाम अपडेट जानने
के लिए बने रहे Instafeed पर…




Comments
Add a Comment:
No comments available.