Story Content
डांस रानीज़ के लिए आई कौन-सी ख़ुशख़बरी? राही को कैसे होगा अपनी ग़लती का एहसास? प्रेम के किस फ़ैसले से चौंक जाएगी राही? अनुज कपाड़िया पर आई कौन-सी बड़ी ख़बर?
सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में अतीत की यादों से टूटी अनुपमा को मनोहर पंडित घर लेकर आए, वहीं राही और प्रेम की लड़ाई पर भारती और जसप्रीत को हुआ दुख. अनु को खाना खिलाकर मनोहर ने उसे दी उम्मीद. मोटी बा के पूछने पर प्रेम ने राही की नाराज़गी बताई, जिसपर उन्होंने अनुपमा को दिया दोष, और प्रेम की सफ़ाई के बावजूद मोटी बा ने अनु को कसा तंज. लेकिन अनुपमा ने डांस रानीज़ का विश्वास जीतने का फ़ैसला किया. अनु के जानबूझकर हारने की अफ़वाहों पर ग़ुस्साई राही को गौतम, ख्याति, और मोटी बा ने भड़काया, लेकिन सच जान चुके प्रेम और पराग ने दिया उसे भरोसा. कृष्ण-कुंज में पाखी के साथ पारितोश ने राही की जीत का क्रेडिट लिया. वहीं, सरिता और भारती की कोशिशों के बावजूद डांस रानीज़ को वाइल्ड-कॉर्ड एंट्री की ख़बर दे रही अनुपमा के साथ डांस करने से जसप्रीत ने किया इंकार. लेकिन मंदिर में अनु से टकराई राही ने उसके मना करने पर भी बुरा-भला कहा, ऐसे में आने वाली है कौन-सी नई मुसीबत?
‘राही’ मांगेगी ‘अनुपमा’ से माफ़ी?

कयास लगाए जा रहे हैं कि अनुपमा डांस कॉम्पटीशन जीत जाएगी जिसके बाद होगा कुछ ऐसा जिससे ग़ुस्साई राही को होने वाला है पछतावा. दरअसल अपनी जीत वह राही को डेडिकेट करेगी, लेकिन राही इससे साफ़-साफ़ इंकार कर देगी. ऐसे में प्रेम भी स्टेज पर जाकर अनु के साथ सालों पुराने हादसे के लिए अनुपमा को दोष न देने के लिए कहेगा, और तब राही को होगा अपनी ग़लती का एहसास और फ़िर दोनों मां-बेटी स्टेज पर एकसाथ ट्रॉफ़ी पकड़कर देंगे पोज़. लेकिन कोठारी फ़ैमिली में क्या करेंगे ख्याति और माही?
टूटेगा ‘प्रेम’-‘राही’ का रिश्ता?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रेम हमेशा से राही के लिए एक मज़बूत सपोर्ट सिस्टम बना रहा है और उसने जब-तब अपनी बीवी के नखरे भी उठाए हैं. लेकिन अब जल्द ही पानी प्रेम के सिर से ऊपर चला जाएगा और तब वह ग़ुस्से में आकर राही को लेगा आड़े हाथ और आख़िरकार राही से दूरी बना लेगा. ऐसे में क्या माही को मिलेगा इस अनबन का फ़ायदा?
‘प्रेम’ को मिलेगा ‘अनुज’?

ख़बरों की मानें तो जल्द ही प्रेम को मिलेंगे अनुज कपाड़िया. कैसे, क़ब, क्यों, और कहां, ये तो हमें नहीं पता, लेकिन कहा जा रहा है कि अपनी याद्दाश्त गंवा चुके अनुज को किसी तरह समझाकर प्रेम कोठारी मैंशन लेकर आएगा जिसके बाद वह और राही मिलकर उनका इलाज करवाएंगे. लेकिन क्या होगा तब जब मिलेंगे अनु और अनुज?
दोस्तों, क्या आपको लगता है अनुज और अनुपमा को अब मिल जाना चाहिए? कमेंट सेक्शन में बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.