Story Content
नमस्कार आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट सीरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" के बारे में, जिसमें आपको शो के मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए ट्विस्ट और टर्न दिखाने वाले हैं। सीरियल की आने वाली कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। आने वाले नए एपिसोड में आपको देखने को मिलेगा कि दीपिका मिश्का का खेल खत्म करते हुए दिखने वाली है। आने वाली एपिसोड की कहानी में देखना काफी रोमांचक होने वाला है।
सीरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ " में चिराग रोते बिलखते हुए दिखाई देने वाला है। इसके पीछे की वजह है मिश्का। जी हां दोस्तों मिश्का ही बार बार चिराग के रागनी को सबसे दूर ले जाने के लिए कहते हुए दिख रही होगी। मिश्का चाहती है दीपिका और चिराग को अलग करना जिसके चलते चिराग मिश्का के साथ रागनी को लंदन लेकर जा रहा होगा तभी दीपिका आ जाएगी और चिराग के हाथ से रागनी को दूर करेगी। साथ ही आने वाले एपिसोड में रागनी से कहते हुए नजर आने वाली है कि मेरी रागनी बेटी को मुझसे दूर कोई नहीं लेकर जा सकता। उसी समय रागनी रोते हुए नजर आने वाली है।
नए शो में दीपिका पुरी मित्तल फैमिली के सामने कहते हुए नजर आने वाली है कि रागनी कही नहीं जाएगी। रागनी को अपने साथ लेते हुए नजर आने वाली है। उसी समय मिश्का आग में घी डालने का काम कर रही होगी तभी दीपिका मिश्का को जोरदार धक्का देते हुए नजर आने वाली है। वही आने वाले एपिसोड में दीपिका मिश्का को गला दबाकर मार पिटाई करते हुए दिखाई देने वाली है। ये सीन शो में देखना आप सभी के लिए काफी मजेदार होने वाला है।
नए ट्विस्ट:
-मिश्का का काम तमाम
-रागनी की मां से मिलन
-चिराग की जिंदगी में नया मोड़
-मित्तल फैमिली में नया Drama
अगर देखा जाए तो दीपिका की जिंदगी में काफी सारी परेशानियां आ गई हैं। क्या जब चिराग को पता चलेगा कि दीपिका को बड़ी बीमारी है, तब क्या चिराग साथ देगा या नहीं? आने वाली अपकमिंग सीरियल में देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
शो के मेकर्स आने वाले सीरियल में बड़े राजों का खुलासा करते हुए दिखाने वाले हैं। आने वाली सीरियल में आपको नए रोमांचक ट्विस्ट देखने को मिलेगा। सीरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ" की आगे की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Instafeed पर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.