Story Content
अनुपमा ने दिया देविका को कौन-सा बड़ा सरप्राइज़? क्या अनुपमा करेगी देविका की हर ख्वाहिश पूरी? क्यों देविका पहुंची राही से मिलने कोठारी हाउस? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी ही इमोशनल ड्रामा होते हुए नज़र आ रहा है. जहां देविका की बीमारी का सच जानने के बाद अनुपमा करेगी अपनी दोस्त की ज़िंदगी के हर पल को मज़ेदार बनाने की कोशिश. जिसके चलते अनुपमा करेगी देविका के लिए बर्थडे पार्टी organize. तो वहीं इसी बीच अनु के हाथ लगेगी देविका की डायरी. जिसे देख इमोशनल हो जाएगी अनुपमा और करेगी सभी के साथ मिलकर गर्लस ट्रीप पर जाने का प्लान. जिसके लिए देविका पहुंच जाएगी कोठारी हाउस और करेगी राही, माही और परी को भी इंवाइट. लेकिन क्या राही बनेगी इस ट्रीप का हिस्सा? क्या राही और अनुपमा बनेंगे हमसफर? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
अनुपमा देगी देविका को कौन-सा सरप्राइज़?
दरअसल देविका की बीमारी के बारे में जान
अनुपमा करेगी उसके लिए एक शानदार बर्थडे पार्टी organize. जिसे देख चौंक जाएगी देविका और करेगी अनुपमा
का धन्यावाद. वहीं अनुपमा मचाएगी डांस रानीज़ और शाह परिवार के साथ धमाल. जहां
देविका भी करेगी जमकर डांस और करेगी अपनी बर्थडे पार्टी में अनुपमा के साथ खूब
मौज-मस्ती.
अनुपमा को मिली देविका की कौन-सी डायरी?
वहीं इसी बीच अनुपमा के हाथ लगेगी देविका की
डायरी. जिसमें लिखी होंगी उसकी आखिरी ख्याइशें. जिसे देख इमोशनल हो जाएगी अनुपमा
और मनाएगी किंजल और बाकी सभी घरवालों के साथ मिलकर देविका कि सभी इच्छाओं को पूरा
करने के लिए बड़ा प्लान. जहां अनुपमा देती नज़र आएगी इस बार अपनी दोस्त का हर मोड़
पर साथ और साथ ही मनाएगी देविका की ज़िंदगी के हर पल को यादगार.
क्या गर्लस ट्रीप पर जाएगी अनुपमा?
जिसके चलते अनुपमा रखेगी देविका समेत पूरे
परिवार के आगे गर्लस ट्रीप पर जाने की बड़ी बात. जिसे सुन देविका की खुशी होगी
सांतवे आसमान पर तो वहीं प्रार्थना करेगी ट्रीप पर राही, माही और परी को भी शामिल
करने की बात. जिसे सुन अनुपमा की हो जाएगी बोलती बंद तो वहीं देविका करेगी अपनी
दूसरी बड़ी इच्छा को पूरा करने के लिए हर मूमकीन कोशिश.
क्यों देविका पहुंची कोठारी हाउस?
जी हां, देविका पहुंच जाएगी कोठारी हाउस.
जहां देविका को देख चौंक जाएगा पूरा कोठारी परिवार. तो वहीं राही करेगी देविका से
आने पर सवाल. जहां देविका करेगी राही, माही और परी को गर्लस ट्रीप में शामिल होने
के लिए इंवाइट. लेकिन क्या राही मान लेगी देविका की बात? क्या देविका के लिए हो जाएगी राही भी अनुपमा के मनाए इस
प्लान में शामिल?
क्या राही भी जाएगी अनुपमा के साथ?
दोस्तों आपको बता दें कि देविका की बीमारी के
बारे में जान राही करेगी अनुपमा के साथ ट्रीप पर जाने का फैसला. जहां अनुपना और
राही बनेंगे एक दूसरे के हमसफर. ऐसे में इस ट्रीप पर देविका करेगी अनुपमा और राही
की दूरियां कम करने कि कोशिश और करवाएगी मां-बेटी का मिलन.
लेकिन क्या सच में ये ट्रीप बदल देगा अनुपमा
और राही के बीच के बिग़डे हालात? क्या देविका के कारण राही और अनुपमा को हो जाएगा मिलन या फिर नहीं होगा कोई भी सुधार? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या इस ट्रीप में अनुपमा-राही
आ जाएंगे एक दूसरे के करीब या आएगा कोई नया मोड़? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.