Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Dhanteras 2025: सोना-चांदी नहीं खरीद सकते तो खरीदें ये 6 सस्ती चीजें !

अगर आप भी धनतेरस पर सोने और चांदी से बनी चीजें नहीं खरीद सकते हैं तो कुछ ऐसी सस्ती चीजें भी है जिन्हें खरीदना शुभ होता है जिससे मां लक्ष्मी और कुबेर जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 16 October 2025

अगर आप भी धनतेरस पर सोने और चांदी से बनी चीजें नहीं खरीद सकते हैं तो कुछ ऐसी सस्ती चीजें भी है जिन्हें खरीदना शुभ होता है जिससे मां लक्ष्मी और कुबेर जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।

धनिया


धनतेरस पर धनिया खरीदकर उसे मंदिर में रख दें, जिसे दिवाली की पूजा के बाद जमीन में बो दें. ऐसा करने से परिवारवालों को कभी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है। 

पान के पत्ते


धनतेरस के दिन 3 पान के पत्ते खरीदकर घर लाएं और उन्हें मां लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि जी के चरणों में अर्पित कर दें. इससे आपको देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होगी और जीवन में मिठास बनी रहेगी। 

हल्दी


धनतेरस पर हल्दी खरीदकर लाने से घर में बरकत होती है. साथ ही घरवालों की सेहत अच्छी रहती है और वो नकारात्मक चीजों से दूर रहते हैं। 

झाड़ू


धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ होता है. इससे न सिर्फ आर्थिक स्थिति को बल मिलता है, बल्कि गृह क्लेश और खराब सेहत आदि समस्याओं से भी मुक्ति मिलती है। 

नमक


धनतेरस के दिन पिसा हुआ सेंधा नमक खरीदकर घर लाएं और उसे लाल कपड़े में बांधकर मुख्य द्वार के पूर्व दिशा पर ऊपर की तरफ टांग दें. इससे घरवालों को नजर नहीं लगेगी, प्रेम बढ़ेगा और धन-संपत्ति में वृद्धि होगी। 

खील-बताशे


धनतेरस पर खील-बताशे खरीदकर घर लाएं और उसका भोग देवी-देवताओं को लगाएं. इससे रिश्तों में मिठास बढ़ेगी और धन की कमी से मुक्ति मिलेगी. आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.