Story Content
क्या पोपटलाल और चकोरी की हो जाएगी सच में
शादी? चकोरी के किस खुलासे ने उड़ाए गोकुलधामवासियों के होश? क्या शो में दिखेगी अब
से पोपट की शादीशुदा ज़िंदगी? तारक मेहता का उलटा चश्मा इन दिनों अपनी बेहतरीन स्टोरीलाइन और भूतिया ट्रैक
के कारण हर किसी के दिलोंदिमाग पर चढ़ा हुआ है. जहां फिलहाल शो में दया, जेठालाला
और बबीता जी जैसे ओजी कलाकारों के नहीं होने के बावजूद मेकर्स ने शो को टॉप पर ला दिया
है. जिससे एक बात तो साफ हो चूकी है कि तारक मेहता के मेकर्स अपने दर्शकों के साथ
जुड़ना बेहतर तरीके से जानते हैं.
तभी तो शो आज फिर से इन सभी कलाकारों के बिना
भी सुर्खियों में आ चूका है. लेकिन इसका सबसे बड़ा श्रय शो में चकोरी का किरदार प्ले
करने आई एक्ट्रेस स्वाती शर्मा को भी जाता है. जिनकी एंट्री के बाद से ही शो में
चार चांद लग गए और शो फिर से उसी रफ्तार के साथ दोबारा चल पड़ा. इसी के साथ ही शो
में आ रहे रोज़ाना के ट्विस्ट और बदलाव दर्शकों के मन में कई सवाल भी पैदा कर रहे
हैं. क्योंकि भूतनी के पहले वाले ट्रैक को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहें हैं कि चकोरी
एक भूतनी नहीं बल्कि एक साधारण इंसान निकलेगी. जिसके चलते अभी हाल ही में शो का नया
प्रोमो भी रिलीज़ किया गया है. जिसमें चकोरी गोकुलधामवासियों के आगे एक बड़ा
खुलासा करती हुई नज़र आने वाली है. तो चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए
बतातें है कि चकोरी के किए किस खुलासे को सुनकर उड़ गए गोकुलधाम वालों के होश....
करीब 18 सालों से अपने फैंस को एंटरटेन करते
आ रहा ये शो आज भी लोगों की धड़कनों में बस हुआ है. अब चाहें वो फिर शो के पुराने
एपिसोड़ हो या फिर नए एपिसोड़. लेकिन फिलहाल नए एपिसोड़ की बात करें तो आपको बता
दें कि शो में आपको जहां अभी तक चकोरी का कहर देखने को मिला तो वहीं अब चकोरी करने
वाली है खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा.
क्या चकोरी-पोपटलाल की हो जाएगी शादी?
दरअसल हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज़
हुआ है. जिसमें देखने को मिला कि गोकुलधामवासी चकोरी से जान बचाकर रात के अंधेरे
में ही भूतिया हवेली से निकल जाते हैं. लेकिन सभी डरे और सहमे हुए गोकुलधामवासियों
को इस बात का ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं होगा कि उनके बीच पोपटलाल मौजूद नहीं है. लेकिन
वहीं चकोरी ने पोपटलाल को अपना बंधक बना लिया होगा. जहां वो उसके साथ शादी करने के
ख्याब देखती हुई नज़र आने वाली है. लेकिन वहीं पोपट जो बरसों शादी के इंतज़ार में
था अब चकोरी के डर से शादी से कोसूं दूर भाग रहा है. लेकिन चकोरी पोपट के साथ पूरे
भूतिया रीति-रिवाज़ो के साथ शादी करती हुई नज़र आने वाली है. जहां वो अपने भूतिया
परिवार के बीच पोपटलाल को हमेशा के लिए अपना पति बना लेगी. लेकिन वहीं पोपटलाल हर
पल के साथ अफसोस करता हुआ नज़र आता है.
गोकुलधामवालों का फूटा किस पर गुस्सा?
जिसकी खबर गोकुलधामवासियों को बिलकूल भी नहीं
होगी. क्योंकि वो तो भूतनी से जान बचाकर घर वापिस लौटने के लिए रात के अंधेरे में
ही रवाना हो जाएंगे. लेकिन इसी बीच में भूतनी के डर से भागे गोकुलधाम वालों की
रास्ते में थापा और दिव्यामां से मुलाकात होगी. जिन्हें देखने के साथ ही गोकुलधामवासियों
का गुस्सा उन पर फूट जाएगा. दरअसल गोकुलधामवालों को लगेगा कि थापा और दिव्यामां ने
चकोरी के साथ मिलकर उन्हें गुमराह करने की कोशिश की है. ताकि वो मेहता के बॉस की
हवेली को हथिया सकें. जिसके चलते गोकुलधाम सोसाइटी वाले थापा और दिव्यामां को
पुलिस के हवाले करने की बात कहते हैं. लेकिन थापा और दिव्यामां गोकुलधामवासियों को
चकोरी के भूतनी होने का सच बता देंगे और साथ ही उन्हें इस बात का भी एहसास
दिलाएंगे कि उनके साथ आया पोपटलाल गायब है.
गोकुलधामवालों ने लिया कौन सा फैसला?
ऐसे में थापा की इस बात को सुनकर गोकुलधामवासियों
को काफी ही बड़ा झटका लगेगा. जहां सभी को इस बात का अंदाज़ा तो हो जाएगा कि भूतनी
ने ही पोपट को शादी करने के लिए उसे हवेली में रखा लिया है. जिसके चलते सभी
गोकुलधामवासी घर वापिस ना लौटकर वापस चकोरी की भूतिया हवेली में जाने का फैसला
करते हैं. जहां आपको देखने को मिलने वाला है शो में काफी ही बड़ा ट्विस्ट. जी हां क्योंकि
सभी गोकुलधामवासी अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए फिर से चकोरी की हवेली पहुंच
जाएंगे.
क्यों पोपट को देख गोकुलधामवालों के उड़े होश?
जहां सभी लोग पोपट को बंधक बनाने के लिए
चकोरी को ललकारते हुए नज़र आने वाले हैं. लेकिन यहीं शो में आने वाला है एक
ज़बरदस्त कलाइमेक्स. क्योंकि पोपटलाल और चकोरी शादीशुदा बनकर खुशी-खुशी गोकुलधाम
वालों के आगे आएंगे. जिन्हें एक साथ देखकर सभी गोकुलधामवालों के पैरों तले ज़मीन
खिसक जाएगी. जी हां, क्योंकि जहां कुछ देर पहले तक पोपटलाल चकोरी से शादी करने से
मना करता रहा, तो वहीं पोपट को चकोरी के साथ खुश देखकर सभी के होश उड़ जाएंगे.
क्या चकोरी नहीं है भूतनी?
जिसके चलते पोपट को खुश देखकर सभी गोकुलधाम
वालों को लगेगा कि चकोरी ने उसका वशीकरण कर लिया है. ऐसे में गोकुलधामवाले पोपटल
को चकोरी के साथ खुश देखकर चकोरी पर चिल्लाना शुरू कर देंगे और चकोरी को खूब
भला-बुरा भी बोलते हुए नज़र आने वाले हैं. लेकिन खबरों की मानें तो इसी बीच चकोरी
गोकुलधामवालों के उसपर लगाए तरह-तरह के इलज़ामों को रोकने के लिए बता देगी कि वो
भूतनी नहीं है. जिसे सुनने के बाद सभी गोकुलधामवालों को काफी ही बड़ा झटका लगने
वाला है. क्योंकि जहां कल तक चकोरी ने भूतनी बनकर सभी का जीना मोहाल किया हुआ था,
तो वहीं अब अचानक से चकोरी के इस सच ने सभी को दंग कर दिया है.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या सच में चकोरी नहीं निकलेगी भूतनी? क्या अब से शो में चकोरी का किरदार दिखेगा पोपट की पत्नी
के रूप में? आपको क्या लगता है आगे शो में क्या नया होगा ये हमें कमेंट करके ज़रूर
बताएं.
तारक मेहता से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.