Story Content
शो उड़ने की आशा की सिरियल की आने वाली कहानी
में आपको नया मोड़ देखने को मिलेगा। सायली की जिंदगी में दो बड़ी मुसीबतें आने
वाली हैं! एक तरफ भाई का रिश्ता और दूसरी तरफ पति का रिश्ता। क्या होगा नया
ट्विस्ट? एक नया राज़ सायली की खुशियों को निगलने आ रहा है। आखिर कौन सा तूफान
उसकी जिंदगी को पलट देगा? क्या सायली इन दोनों चुनौतियों का
सामना कर पाएगी, या टूट जाएगी उसकी दुनिया? नए
एपिसोड की कहानी में क्या होने वाला है आईए जानते है शो के नए एपिसोड की कहानी कि
क्या सायली बड़ा कदम उठाने वाली है।
सायली का भाई देगा धमकी
शो के नए एपिसोड में सायली का भाई गलत संगत में
है। सायली अपने भाई को समझाने की कोशिश करेगी लेकिन भाई एक भी बात नही मानने वाला
है। सायली काफी ही परेशान है। रिया को भी ये सारी बाते सायली ने रिया को बताई थी।
रिया के कहने पर सायली पहले समझाने वाली है। वही रिया ने ये भी कहा था कि अगर सचिन
की मदद लेनी पड़ी तो ले लेना लेकिन शो में आप सभी देख रहे होंगे कि सायली और सचिन
के बीत तकरार हो रही है। इसके पीछे का कारण रंजीत है। शो के नए एपिसोड में क्या
होगा ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
सचिन करेगा बहस
शो के नए एपिसोड में सायली सचिन को लाख बार समझाने
की कोशिश कर रही है लेकिन सचिन हर बार अपनी पत्नी से लड़ाई कर लेगा। रंजीत आने
वाले शो में सायली को कहते हुए दिखाई देने वाला है कि सायली को जानता हुं। रंजीत
को भी ऐसा लगने वाला है कि कही न कही तो रंजीत को देखा है। क्या रंजीत औऱ सायली
दोनो के बीच बड़ा राज है। आने वाले शो में बड़ा राज देखना आप सभी दर्शको के लिए
काफी दिलचस्प होने वाला है। शो के नए एपिसोड में क्या सायली अपने पति सचिन के सामने
रंजीत के छिपे हुए राज का खुलासा कर पाएगी या फिर नही?? शो के नए एपिसोड की कहानी देखना काफी रोमांचक होने वाला
है।
तेजस करेगा रोशनी से ब़ड़ा सवाल
रोशनी की जिंदगी से
जुड़ा बड़ा राज है। शो के नए एपिसोड में तेजस को रोशनी पर शक होने वाला है लेकिन
रोशनी काफी चालाक हर बार बच जाती है।शो के नए एपिसोड में तेजस रोशनी से बड़ा सवाल
करता हुआ दिखाने वाला है। जब तेजस से बड़ा सवाल करेगा तो उस समय
रोशनी के होश उड़ जाएंगे। तेजस की जिंदगी में एक बड़ा तूफान आने वाला है। शो के नए
एपिसोड में ये देखना आप सभी के लिए काफी रोमांचक होने वाला है।
सायली के सामने भाई औऱ पति के रिश्ते को लेकर
दो बड़ी चुनौतियां आने वाली है। शो के नए एपिसोड में देखना ये दिलचस्प होने वाला है
कि सायली के सामने जब बड़ी परेशानी आने वाली है ते ऐसे में सायली बड़ा कदम क्या उठाने
वाली है।
शो की आनी वाली कहानी में रोमांचक मोड़
सायली का भाई देगा धमकी
तेजस करेगा रोशनी से
ब़ड़ा सवाल
तेजस करेगा रोशनी से
ब़ड़ा सवाल
सचिन करेगा बहस
शो के नए एपिसोड की
आने वाली कहानी आप सभी के लिए काफी दिलचस्प होने वाली है। उड़ने की आशा की आने
वाले नए एपिसोड की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहे Instafeed पर....




Comments
Add a Comment:
No comments available.