Story Content
बॉलीवुड में साइकोलॉजि से जुड़ी कुछ ऐसी फिल्में हैं जो आपके दिमाग को घूमा कर रख देंगी। कुछ लोगों का मानना है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में अच्छी फिल्में बननी बंद हो गई है। बड़े स्टार्स की फिल्मों को काफी प्रमोट किया जाता है लेकिन इसके बाद भी ये फिल्में Box Office पर धमाल नहीं मचा पाती हैं। वहीं कुछ ऐसी फिल्में हैं जिनमें कोई बड़े सुपरस्टार नहीं है फिर भी ये फिल्में आज भी लोगों को अपनी तरफ देखने के लिए ध्यान केंद्रित करती है। आप इन बॉलीवुड फिल्मों को Youtube पर Free में देख सकते हैं। आज हम आपको इन Short Psychological फिल्मों के बारे में बताने जा रहें हैं, जिनसे आपका दिमाग घूम जाएगा।
Raah: अपूर्व मिश्रा और यूसुफ हक्कानी की ये फिल्म 14 मीनट 25 सेकेंड की है जिसमें एक आदमी दूसरे आदमी को लिफ्ट देता है जो एक किलर होता है। ये फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरी है।

One Woman Man: इस फिल्म में ऐसी कहानी है जिसमें मुख्य किरदार की पत्नी मर जाती है जिसके बाद इसे अपनी पत्नी की नर्स से प्यार हो जाता है। फिल्म को IMDB पर 6.1 रेटिंग मिली है, फिल्म के डायरेक्टर संदीप मंडल हैं।

Paat: फिल्म की कहानी माया पर बेस्ड है जिसकी मेंटल हेल्थ को दिखाया गया है। 14 मिनट 12 सेकेंड की फिल्म पात अपका दिमाग घूमा कर रख देगी।

Kriti: मनोज बाजपेयी और राधिका आप्टे की फिल्म ‘कृति’ 18 मिनट 50 सेकेंड की है। ये फिल्म बेस्ट

साइकोलॉजिकल फिल्मों में से एक है, जिसमें मनोज कुमार अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहे है। फिल्म की IMDB रेटिंग 7.2 है।

Rashkq: इस फिल्म की IMDB रेटिंग 7.3 है। फिल्म में बिजनेसमैन की पत्नी की
हत्या हो जाती है और पुलिस खूनी कि जांच शुरु करती है। फिल्म 14 मिनट और 32 सेकेंड
की है।

Gutthi (The
Riddle): ये एक शॉर्ट फिल्म
है जो 27 मिनट 48 सेकेंड की है, जो एक राइटर और कूड़ा बीनने वाले पर बेस्ड है।
राइटर को अपनी अगली कहानी समझा नहीं आ रही होती है। जिस दौरान राइटर की मुलाकात
कूड़ा बीनने वाले से होती है। राइटर उसके जीवन के बारे में पूछता है, जिसे सुनकर आपका
दिमाग खराब हो जाएगा।

The Saloon: ये फिल्म एक सीरियल किलर पर आधारित है। फिल्म 18
मिनट 30 सेकेंड की है, जो आपको हिला कर रख देगी।




Comments
Add a Comment:
No comments available.