Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Bigg Boss 19 की पार्टी में मिटीं दूरियां, अंदर फरहाना ने किया हंगामा !

Bigg Boss 19 की पार्टी में मिटीं दूरियां, अंदर फरहाना ने किया हंगामा, फरहाना के लूक से लगी आग !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 13 December 2025

टीवी के सबसे चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का सफर 7 दिसंबर को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचा, जहां गौरव खन्ना ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की इनामी राशि अपने नाम की। अब मुंबई में एक खास सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसकी मेजबानी खुद सलमान खान ने की। 

सलमान खान का लुक 

कैजुअल टी-शर्ट और पैंट में नजर आए सलमान, कंटेस्टेंट्स से खुलकर मिले और उनके साथ हंसी-मजाक करते दिखे। इस मौके पर शो के होस्ट सलमान खान ब्लैक जींस और ब्लैक टी-शर्ट में स्वैग से भरे अंदाज में नजर आए। उनकी एंट्री से लेकर उनके स्टाइल तक की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। वहीं, सलमान खान के अलावा शो के कंटेस्टेंट्स भी ग्लैमरस अंदाज में दिखाई दिए।

शो में दिखा जलवा 

इस पार्टी में विजेता गौरव खन्ना अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ पहुंचे। गौरव ने अपने सफर के दौरान बनाए दोस्तों से भी मुलाकात की, जिनमें मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे शामिल थे। वहीं, रनर-अप फरहाना भट्ट, फाइनलिस्ट अमाल मलिक और तान्या मित्तल भी पार्टी में खास अंदाज में नजर आए। खास बात यह रही कि अमाल, तान्या और फरहाना ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे, जिसने कैमरों का खूब ध्यान खींचा। इसके अलावा मालती चहर, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा, अवेज दरबार और नगमा मिराजकर जैसे कई चर्चित चेहरे भी इस जश्न का हिस्सा बने। सभी ने एक साथ मिलकर काफी मस्ती की। 

तान्या मित्तल और फरहाना ने लगाई आग 

बात करे दो सहेली की जो की एन्ड में दुश्मन बन गई थी तान्या मित्तल और फरहाना, काले रंग की साड़ी पहनकर तान्या मित्तल ने भी महफिल लूटने की कोशिश की. तान्या मित्तल इस साड़ी में काफी सुंदर लग रही थीं. इसके अलावा फरहाना ने बैकलैस टॉप पहनकर बवाल मचा दिया. इस पार्टी के दौरा फरहाना बैकलैस पहनकर जमकर ठुमके लगाती नजर आईं.  इस पार्टी की सबसे खास बात ये रही कि तान्या और नीलम की भी ना सिर्फ मुलाकात हुई बल्कि दोनों ने एक दूसरे से बात भी की। पार्टी में गईं कुनिका सदानंद ने बताया कि उन्होंने तान्या और नीलम की एक बार फिर से अच्छे से बातचीत कराई है और सभी ने मिलकर खूब डांस भी किया है। 

मल्टी बनी पटाखा 

बिग बॉस 19 की सक्सेज पार्टी में मालती पटाखा बनकर पहुंची थीं. फैंस मालती को देखते ही रह गए. इसके अलावा कुनिका नोे भी इस पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया. कुनिका बिग बॉस 19 की इस पार्टी में धमाल मचाती दिखीं. वहीं गौरव खन्ना बिग बॉस 18 के विनर करणवीर मेहरा के साथ भी दिखे. पहली बार बिग बॉस 19 के ये दोनों विनर एक साथ नजर आए. बशीर ने भी इस पार्टी में रंग जमाया। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.