Story Content
बॉलीवुड में फिर गूँजी खुशियों की किलकारी… और इस बार माता-पिता बने हैं— राजकुमार राव और पत्रलेखा!
हाँ, उनके घर आई है— एक नन्ही परी!" "राजकुमार राव ने खुद सोशल मीडिया पर ये खुशखबरी शेयर की…
उन्होंने लिखा— ‘हम चाँद पर हैं… भगवान ने हमें बेटी का आशीर्वाद दिया है।’ और सोचिए… बेटी का जन्म हुआ उनकी चौथी वेडिंग ऐनिवर्सरी वाले दिन!
यानी खुशी… डबल!" "फैंस खुशी से झूम उठे—कमेंट्स में बधाइयों की बरसात…
किसी ने लिखा— ‘राजा जी, बधाई हो!’ तो किसी ने कहा— ‘सबसे प्यारी जोड़ी… अब सबसे प्यारे पेरेंट्स! याद हो तो… जुलाई में दोनों ने ‘बेबी ऑन द वे’ वाली पोस्ट से
इंटरनेट पर तूफ़ान मचा दिया था। इनकी लव स्टोरी खुद एक फिल्म जैसी—
2010 में मुलाकात… 11 साल डेटिंग…और 2021 में सपनों जैसी शादी और अब… उन्हीं सालों की मोहब्बत ने एक नया रूप ले लिया है—
एक नन्ही रौशनी…
एक छोटी सी परी…
जो उनकी पूरी ज़िंदगी को बदल देगी।" "बॉलीवुड की तरफ से ढेरों शुभकामनाएँ…और हमारी तरफ से भी— राजकुमार और पत्रलेखा को ढेर सारा प्यार, और नन्ही राजकुमारी के लिए ढेरों आशीर्वाद।"




Comments
Add a Comment:
No comments available.