Story Content
Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना फिल्मी दुनिया के फेमस एक्टर है. इतना ही नहीं आयुष्मान लीक के अलावा फिल्में करना पसंद करते हैं ऐसे में एक्टर की नई फिल्म का सीक्वल ड्रीम गर्ल 2 फैंस को अपना दीवाना बना रही है. फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं. आयुष्मान की फिल्म लोगों को बेहद पसंद आ रही है इतना ही नहीं ड्रीम गर्ल टू बॉक्स ऑफिस पर लगातार अपना जलवा भी खेलने जा रही है. फिल्म ने महज 5 दिनों में 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और लगातार कमाई कर रही है.
पूजा का किरदार
ड्रीम गर्ल 2 फिल्म में आयुष्मान खुराना ने पूजा का रोल अदा किया है इतना ही नहीं इस फिल्म में आयुष्मान खुराना का कहना है कि उन्होंने जब इस फिल्म की कहानी पहली बार सुनी तो उनको लगा कि यह जरूर सुपरहिट रहेगी. इस फिल्म की कहानी सुनते हुए आयुष्मान हंसते-हंसते जमीन पर लेट गए.
बच्चों को फिल्म पसंद
इंटरव्यू के दौरान आयुष्मान खुराना से जब यह पूछा गया कि आपके बच्चों ने इस फिल्म में आपका लड़की वाला रोल देखकर क्या रिएक्शन दिया ? तब एक्टर ने यह जवाब दिया कि मेरे कुत्ते ने मुझे देखा इसके बावजूद भी वह मुझे नहीं पहचान पाया जो मेरे लिए बहुत दुखदायक था. फिल्म में पूजा का रोल निभाने के लिए मैंने अपनी मैनेजर का परफ्यूम भी इस्तेमाल किया है. इसके बाद मेरा कुत्ता मुझे देखकर हैरान रह गया और मुझे बिल्कुल भी नहीं पहचान पाया. लेकिन वही बच्चों की बात करूं तो मेरे बच्चों को मुझ पर बहुत गर्व है उन्हें यह फिल्म बहुत पसंद आई है और जब बच्चों को फिल्म अच्छी लगती है तो इसका मतलब साफ है की फिल्म बहुत आगे जाएगी.




Comments
Add a Comment:
No comments available.