ड्रग्स केस में एजाज खान हुए गिरफ्तार, सख्ती के साथ 8 घंटे तक चली पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को एनसीबी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. एजाज खान के घर से रेड के दौरान कुछ टेबलेट्स भी बरामद हुई

  • 1363
  • 0

बॉलीवुड एक्टर एजाज खान को एनसीबी ने देर रात गिरफ्तार कर लिया. एजाज खान के घर से रेड के दौरान कुछ टेबलेट्स भी बरामद हुई. ड्रग्स केस में ड्रग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद एक्टर एजाज खान का नाम सामने आया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

8 घंटे तक हुई एजाज खान से पूछताछ

 एनसीबी ने ड्रग लॉर्ड फारुख बटाटा से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की और फिर उसे जाने दिया. आज एजाज खान को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

25 मार्च को फारुख बटाटा को किया था गिरफ्तार 

 एनसीबी ने 25 मार्च को मुंबई के सबसे बड़ा ड्रग्स सप्लायर फारुख बटाटा के बेटे शादाब बटाटा को गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने तीन जगह लोखंडवाला, वर्सोवा और मीरा रोड इलाके में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में एनसीबी में ज्यादा मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद किया था, जिसकी बाजार में कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. शादाब से पूछताछ के दौरान कई सेलिब्रिटी के नाम सामने आए थे. 

25 मार्च को फारुख बटाटा को किया था गिरफ्तार 

बताया जा रहा है कि शादाब  बटाटा ड्रग्स के धंधे से काफी समय से जुड़ा हुआ है. मुंबई की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ड्रग्स सप्लाई करने का काम  करता है. एनसीबी को इसकी तलाश काफी  समय पहले से थी लेकिन 25 मार्च की रात छापेमारी कर एक बड़ा कामयाबी मिली. एनसीबी ने कुछ बड़ी-बड़ी मंहगी  गाड़ियों को भी अपने कब्जे में लिया था.

 मुंबई में एमडीएमए के अलावा फारुख बटाटा एलएसडी, गांजा और कोकीन जैसे विदेशों से आने वाली दवाओं का सबसे बड़ा सप्लायर है. वह हर बार और मुंबई में बड़े ड्रग पार्टियों में ड्रग्स की आपूर्ति करता है. अब उसके बेटों ने यह धंधा संभाल लिया है. 

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT