Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटे इमरान हाशमी, सस्पेंस थ्रिलर से भरपूर है वेब सीरीज

इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है।

Advertisement
Image Credit: इमरान हाशमी
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 16 August 2024

इमरान हाशमी की वेब सीरीज 'शोटाइम' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। यह वेब सीरीज डिजनी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज में इमरान हाशमी ने रघु खन्ना का किरदार निभाया है, जो अपना स्टूडियो वापस लेने की लड़ाई लड़ते हैं। इस वेब सीरीज में आपको सस्पेंस और ड्रामा देखने को मिलेगा। बता दें कि, पहले इस सीरीज का 5 एपिसोड रिलीज किया गया था। वहीं, अब क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिस्पांस मिलने पर मेकर्स ने फुल सीरीज रिलीज करने का मन बना लिया है।


क्या है ट्रेलर की कहानी

वेब सीरीज 'शोटाइम' में इमरान हाशमी फिल्म के प्रोड्यूसर के किरदार में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज हुए ट्रेलर में आपने देखा होगा कि वह अपना विक्ट्री स्टूडियो खो देते हैं। इसके बाद यह स्टूडियो एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट महिमा मकवाना को दे दिया जाता है, क्योंकि यह इसे बेहतर तरीके से मैनेज कर सकती हैं। इसके बाद ट्रेलर में मौनी रॉय कहती हुई नजर आती है कि वह डांस नंबर्स करते-करते थक चुकी हैं, अब वह थ्रिलर फिल्म पर फोकस करना चाहती हैं। वहीं, दूसरी तरफ राजीव खंडेलवाल खुद को स्टार बताते हैं, इसके बाद इमरान हाशमी उन्हें याद दिलाते हैं कि उनकी कई फिल्में लगातार फ्लॉप हो गई है।

स्टूडियो वापस आना चाहते हैं इमरान हाशमी

वेब सीरीज में आप देखेंगे कि इमरान हाशमी अपना स्टूडियो वापस पाने के लिए हर एक मुमकिन कोशिश करते नजर आते हैं। एक्टर यह दिखाना चाहते हैं की महिमा को जो जिम्मेदारी दी गई है वह इसके काबिल नहीं है। इसके अलावा सीरीज में सेलिब्रिटीज की लाइफ और उनके स्ट्रगल को दिखाया गया है।

कहां देख सकते हैं शोटाइम

वेब सीरीज 'शोटाइम' के सभी एपिसोड 12 जुलाई 2024 को disney+ हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। इस सीरीज में इमरान हाशमी के अलावा महिमा मकवाना, मोनी रॉय, नसीरुद्दीन शाह, विजय राज, श्रिया सरन और राजीव खंडेलवाल भी नजर आएंगे।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.