Story Content
मनोरंजन जगत में एक बार फिर शोक की लहर दौड़ गई है. मलयालम फिल्म के मशहूर अभिनेता प्रदीप केआर का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि 17 फरवरी यानी गुरूवार को केरल में दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हो गया. 61 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह चले हैं. फैंस के बीच वो कोट्टयम प्रदीप के नाम से मशहूर थे. साल 2001 में अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाले प्रदीप केआर ने करीब 70 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है और अपने कॉमेडी किरदारों से फैंस को हंसाया है. सोशल मीडिया पर फैंस प्रदीप केआर के निधन का शोक जता रहे हैं साथ ही साउथ के तमाम सेलेब्रीटिज़ भी सोशल मीडिया के ज़रिए प्रदीप केआर के निधन पर अपना दुख ज़ाहिर कर रहे हैं.
साउथ एक्टर्स ने किया दुख ज़ाहिर
मलयालम सिनेमा के ऐक्टर, निर्देशक और प्रड्यूसर पृथ्वीराज सुकुमारन ने सोशल मीडिया पर केआर प्रदीप के निधन पर दुख जताते हुए लिखा, 'भगवान आपकी आत्मा को शांति दें कोट्टयम प्रदीप'। वहीं जॉन महेंद्रन ने भी ऐक्टर को याद करते हुए लिखा, 'मलयालम इंडस्ट्री के नेचुरल ऐक्टर कोट्टयम प्रदीप नहीं रहे।' दूसरी ओर ट्विटर पर फैंस ने भी कोट्टयम प्रदीप को याद करते हुए इमोशनल पोस्ट शेयर किए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.