Story Content
26 नवंबर को रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म अंतिम:द फाइनल ट्रूथ का फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतज़ार था. सलमान खान की फैन फॉलोइंग से तो सभी वाकिफ है. फिल्म के रिलीज़ होने के उत्साह में सलमान के फैंस ने एक ऐसी हरकत की जिसकी वजह से सलमान को सामने आकर फैंस से अपील करनी पड़ी. दरअसल फैंस ने 'अंतिम:द फाइनल ट्रूथ' देखने के दौरान सिनेमाघर के अंदर पटाखे जलाए. जैसे ही सलमान खान का एक्शन सीन परदे पर आया थिएटर के अंदर आतिशबाजी शुरू हो गई.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि हॉल दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है और हवा में रॉकेट चल रहे हैं. सलमान खान ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. साथ ही फैंस से ऐसा ना करने की अपील की है. साथ ही सिनेमा हॉल के सुरक्षाकर्मियों से भी इस पर रोक लगाने की दरख्वास्त की. उन्होंने कहा - 'सभी फैंस से निवेदन करते हैं कि ऑडिटोरियम के अंदर पटाखे लेकर ना जाएं. इनसे बड़ी आगजनी हो सकती है और इससे आपके साथ-साथ दूसरों की जान को भी खतरा हो सकता है।'




Comments
Add a Comment:
No comments available.