Story Content
अनुपमा से कैसे बदला लेगा गौतम? क्यों पराग ने तोड़ा शाह
परिवार से अपना रिश्ता? अनुपमा में घर में होने वाला है किसका तलाक? वसुंधरा रचेगी कौन-सा बड़ा षड़यंत्र? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा
के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्योंकि प्रार्थना की गोदभराई में होने वाला है ढ़ेर सारा डांस, हंगामा और तमाशा. जहां
गौतम को उसकी औकत दिखाएगी अनुपमा तो वहीं प्रार्थना के बच्चे को लेकर एक बड़ी शर्त
रखेगी मोटी बा. जिसे सुन लग जाएगा अनुपमा और पूरे शाह परिवार को बड़ा सदमा. हालांकि
इसी बीच प्रार्थना का हाथ पकड़कर ज़बरदस्ती अपनी ओर खींचेगी मोटी बा और कर देगी
सभी हदें पार. जिसके चलते मोटी बा को लगेगा अनुपमा का धक्का और यहीं एक बार फिर
खींच जाएगी कोठारीज़ और शाहज़ के बीच एक बड़ी लकीर. जिसके बाद अनुपमा लेगी एक बड़ा
फैसला और हिला देगी कोठारीज़ की दुनिया. लेकिन आखिर अनुपमा में लेने वाली है
कौन-सा बड़ा फैसला? क्या प्रार्थना
को अपने साथ लेकर जा पाएगी अनुपमा? वहीं अनुपमा के घर में होने वाला है किसका तलाक? अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए
ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
अनुपमा से कैसे बदला लेगा गौतम?
दरअसल गौतम को सभी के आगे बेइज्ज़त करेगी अनुपमा
और लगा देगी उसकी अक्ल ठिकाने. लेकिन यहीं गौतम लेगा अनुपमा से अपना बदला और वुसंधरा
के साथ मिलकर थमाएगा अंश-प्रार्थना को बच्चे की कस्टडी के पेपर्स. जिसे देख चौंक
जाएगी अनुपमा और कर देगी वसुंधरा की इस शर्त को मानने से साफ-साफ इंकार.
अनुपमा दिखाएगी किसे रोद्र रूप?
जिसके चलते अनुपमा और मोटी बा का होने वाला
है काफी ही ज़बरदस्त झगड़ा. ऐसे में
अनुपमा दिखाएगी गौतम और वसुंधरा को अपना रोद्र रूप और करेगी अंश को प्रार्थना के
बच्चे का पिता होने का हक और दिखा देगी गौतम और मोटी बा को ठेंगा. ऐसे में अनुपमा
की बातें सुनकर वसुंधरा की हो जाएगी बोलती बंद. तो वहीं गौतम खाएगा अनुपमा से बदला
लेने की कसम.
क्यों कोठारी-शाह परिवार का टूटा रिश्ता?
वहीं प्रार्थना भी देगी अनुपमा का साथ और कर
देगी बच्चे की कस्टडी के पेपर को साइन करने से साफ मना. जिसे देख गुस्से में
आग-बबूला हो जाएगी मोटी बा और करने लगेगी प्रार्थना को ज़बरदस्ती अनुपमा से दूर. ऐसे
में इसी खींचा तानी में मोटी बा को लगेगा अनुपमा का धक्का. जिसे देख पराग का चढ़
जाएगा पारा और तोड़ देगा शाह परिवार से हमेशा के लिए अपना रिश्ता.
प्रार्थना को शाह हाउस ले जाएगी अनुपमा?
ऐसे में पराग के इस फैसले को सुन अनुपमा
दिखाएगी अपने तीखे तेवर और करेगी प्रार्थना को अपने साथ शाह हाउस ले जाने का बड़ा
फैसला. जिसे सुन हक्का-बक्का रह जाएगी मोटी बा, तो वहीं पराग करेगा अनुपमा से
प्रार्थना को शाह हाउस ले जाने से मना. लेकिन यहीं डंके की चोट पर प्रार्थना को
अपने साथ शाह हाउस लेकर जाएगी अनुपमा और फेर देगी मोटी बा के अरमानों पर पानी.
अनुपमा के घर किसका होगा तलाक?
खबरों की मानें तो प्रार्थना की गोद भराई से
लौटते ही शाह हाउस में देखने को मिलेगा बड़ा तमाशा. जहां एक बार फिर तोषू और किंजल
का हो जाएगा बहुत बड़ा झगड़ा. ऐसे में अपने पैरेंट्स को लड़ते देख परेशान हो जाएगी
परी और करेगी किंजल और तोषू का तलाक करवाने का फैसला. ऐसे में क्या परी के इस
फैसले को मान पाएंगे किंजल और तोषू?
लेकिन अनुपमा को सबक सिखाने के लिए क्या करेगी वसुंधरा? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.