Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

YRKKH: अरमान की सुहागिन बन गीतांजलि का पौद्दार परिवार में हंगामा !

क्यों दो भाइयो के बीच हुई हाथापाई ? मांग में सिन्दूर और गले में मंगलसूत्र पहन कर गीतांजलि ने पौद्दार परिवार में किया कौनसा हंगामा ? अरमान ने अभिरा को बचाने के लिए करी कौनसी लक्ष्मणरेखा पार ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 26 August 2025

स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में अभिरा को जेल की सलाखों के पीछे भेजने के लिए कृष ने पुलिस बुला ली हैं आप देखेंगे अपकमिंग ट्रैक में की कृष ने अभिरा को जेल भेजने के लिए पूरी-पूरी तैयारी कर ली हैं लेकिन ये सब कुछ अरमान से बर्दाश्त नहीं होगा। 

दो भाइयो में हुई लड़ाई 


अरमान पहले तो कोशिश करेगा कृष से कहने की वो ये सब न करें, अरमान कृष से कहेगा की वो इस तरह से बतमीज़ी न  करें लेकिन जब कृष अभिरा से बतमीज़ी करेगा तो यंहा पर हाथ उठ जाएगा अरमान का कृष पर और कृष का अरमान पर, दोनों भाइयों की होगी जमकर कहासुनी, दो भाइयो के बीच होगी काफी ज्यादा तू-तू,  मैं-मैं तभी तान्या आ जाएगी बीच में और कहेगी की आप इस अभिरा के लिए हाथ उठाएंगे। इस लड़की की वजह से जिसकी वजह से मेरे भाई की जान चली गई अब कम से कम आप तो ये गलती मत कीजिए तभी पुलिस अभिरा को खींचकर पुलिस स्टेशन ले जाएगी ये देखकर अरमान टूट जाएगा वो अभिरा से वादा करेगा की वो उसे कुछ नहीं होने देगा।

अरमान की सुहागिन बनकर गीतांजलि का ड्रामा 


तभी जब अरमान जाने वाला होगा पुलिस स्टेशन अभिरा के पास तभी हो जाएगी गीतांजलि की एंट्री जी हाँ अरमान ने अपनी और गीतांजलि की शादी का सच अब तक पौद्दार परिवार में किसी को नहीं बताया हैं. अभिरा के ऊपर आई मुसीबत ने अभी तक बताया ही नहीं की इनकी शादी हो गई हैं इससे पहले अरमान कुछ बता पता गीतांजलि ने पौद्दार हाउस में आकर कर दिया हैं हंगामा। गीतांजलि मांग में सिन्दूर और गले में मंगलसूत्र पहने पहुंच गई हैं अरमान के घर और वो लड़ रही हैं अपने हक़ के लिए. गीतांजलि अपनी और अरमान की शादी के बारे में चीख़-चीख़ कर सबको बताएगी विद्या शॉकेड ही हो जाएगी और अरमान को डाँटेगी इतने में अरमान कहेगा की वो अभिरा के पास जा रहा हैं ऐसे में फिर से वैम्प गीतांजलि अरमान को अभिरा के पास जाने से रोकने के लिए कहेगी फिर मायरा के पास कौन रहेगा मैं जा रही उसके पास उसे माँ की जरुरत हैं तभी अरमान गीतांजलि को रोकर कहेगा बिल्कुल नहीं मायरा को तुम्हारी नहीं उसकी असली माँ अभिरा की ज़रूरत हैं वेल आपको बता दे यही पर गीतांजलि का गुस्सा सातवे आसमान पर चला जाएगा और अब वो अरमान की बीवी बनकर आ गई हैं ऐसे में वो उसके षड्यंत्र अब और तड़गे होने वाले हैं। 

अरमान करेगा हर लक्ष्मणरेखा पार


वही दूसरी तरफ अरमान अभिरा को बचाने के पुलिस स्टेशन पहुंच गया हैं और उसका केस भी लड़ेगा। गीतांजलि हर मुमकिन कोशिश करेगी की ऐसा न करे अरमान। पर अरमान इस बार अभिरा को बचाने के लिए कर देगा हर लक्ष्मणरेखा पार। 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.