Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Kyunki saas bhi kabhi bahu thi 2: क्या शो में दिखेगी Tulsi की परछाई?

Girl like Tulsi in show, Tulsi type character in serial, New Tulsi in TV show, Tulsi-inspired role, Strong female lead in serial, Kyunki Saas reboot Tulsi, Tulsi character comeback, Tulsi replacement in show, Smriti Irani character update

Advertisement
Instafeed.org

By Ria Singh | मनोरंजन - 02 August 2025

क्या शो में आएगी तुलसी की परछाई? क्यों अंगद के खिलाफ हुई तुलसी? कौन बचाएगा अब अंगद को? शो में हुई कौन से नए किरदारों की एंट्री? क्योंकि सास भी कभी बहू थी में एक बार फिर तुलसी की ज़िंदगी में एक नए तूफान ने दस्तक दी है. जिसके चलते शो में अब कई नए ट्विस्ट आते हुए नज़र आ रहे हैं. जी हां, क्योंकि अंगद की गिरफ्तारी तुलसी को तोड़ कर रख देगी.

लेकिन साथ ही इस बार तुलसी ने अपने जान से भी ज्यादा लाड़ले बेटे के साथ काफी ही कड़ा रूख अपनाया है. लेकिन इस सबके साथ ही एक सवाल है जो अभी भी बना हुआ है और वो ये है कि क्या एक बार फिर तुलसी अपने घरवालों की आशाओं और उम्मीदों पर खरी उतर पाएगी? तो चलिए जानते हैं कि आज रात आपको शो में क्या नए ट्विस्ट देखने को मिलने वालें हैं.

 

क्यों तुलसी ने जड़ा अंगद को थप्पड़?

दरअसल शो में फिलहाल पुलिस ने अंगद को नशे कि हालत में गाड़ी चलाने और साथ ही किसी का एक्सीडेंट करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में जैसे ही पुलिस अंगद के इस कारनामे के बारे में तुलसी को बताएगी तो वो अपनी परवरिश पर शक करती हुई नज़र आएगी और साथ ही सभी के आगे अंगद को ज़ोरदार थप्पड़ भी जड़ देगी. जबकि अंगर मिहिर और तुलसी को उस पर भरोसा करने के लिए कहेगा. लेकिन तुलसी का गुस्सा यही नहीं थमेगा क्योंकि वो तो अंगद को उसके नशे करने कि आदत के लिए उसे सबक सिखाने कि कसम खाएगी.

 

क्या अंगद को सबक सिखाएगी तुलसी?

बता दें कि जैसे ही पुलिस अंगद को गिरफ्तार करके लेकर जाएगी. वैसी ही हैमंत की एंट्री होगी. जो कि अंगद को ज़मानत दिलवाने के लिए आएगा. ऐसे में गायत्री अपने ही बेटे को तुलसी की मदद करते देख गुस्से में तमतमा जाएगी. लेकिन यही शो में काफी ही बड़ा ट्विस्ट आएगा. जी हां, क्योंकि तुलसी मिहिर से अंगद को बेल दिलवाने से साफ-साफ मना कर देगी और उसे उसकी गलती का एहसास करवाने का फैसला करेगी. लेकिन तुलसी ने अपने दिल पर पत्थर रख के ये फैसला ले तो लिया, लेकिन इस फैसले के साथ ही वो पूरी तरह टूट चूकी है और सब कुछ अपनी तुलसी मईया और कान्हा जी पर छोड़ देगी.

 

क्या शो में दिखेगी तुलसी की परछाई?

तभी शो में नज़र आती है तुलसी जैसी ही कोई. जी हां, शो में मेकर्स ने आज के ज़माने कि एक और लड़की की एंट्री करवाई है. वो है तो आज के ज़माने कि लेकिन उसके शॉक, ख्यालात हूबहू तुलसी जैसे ही है. वो भी तुलसी की तरह तुलसी मैया की पूजा-अराधना करती दिखी. यानी की शो में अब तुलसी की परछाई नज़र आएगी. बता दें कि शो में येही लड़की तुलसी और अंगद के जीवन में आशा कि करण बन कर आई है. क्योंकि वहीं अंदग पर लगे झूठे इलज़ामों को गलत साबित कर उसे निर्दोश बताएगी. दरअसल उस लड़की के पास एक्सीडेंट का वो सीसीटीवी फूटेज होगा. जिससे अंदग पर लगे सभी इलज़ाम झूठे साबित हो जाएंगे. लेकिन कोई है जो उस सीसीटीवी फूटेज को पूरी तरह मिटाना चाहता है. ताकि अंगद कभी भी निर्दोश साबित ना हो सके.

 

अंदग को किसने बचाया?

लेकिन वहीं जो लड़की अंगद को बचाएगी उसका खुद का भाई पुलिस में होगा. जो कि अपने काम को पूरी शिद्दत और निष्ठा से करता नज़र आने वाला है. जिसके चलते खबरों की मानें तो शो में वो लड़की अंदग को जेल होने से बचा लेगी और फिर तुलसी की होगी अपनी परछाई से मुलाकात. जहां तुलसी आज के मॉर्डन ज़माने को देखते हुए उस लड़की से काफी ही ज्यादा इंप्रेस हो जाएगी और साथ ही उसे उसके बेटे को बचाने के लिए उसे थेंक्यू कहती नज़र आने वाली है

 

शो में हुआ कौन सा बड़ा खुलासा?

लेकिन ऐसे में जब तुलसी को पता चलेगा कि उसके बेटे पर लगे सभी इलज़ाम गलत है तो वो खुद को कैसे माफ करेगी? क्योंकि शो में गायत्री काकी ने तुलसी और उसके बच्चों को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है. जिसके बारे में जानने के लिए आपको हमारे अगले वीडियो का इंतज़ार करना होगा और हां अगर आप जानना चाहते हैं कि गायत्री काकी ने ऐसा क्या खुलासा किया है जिससे तुलसी के होश उड़ गए हैं. तो ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.

इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को. 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.