Story Content
टैक्सी में तो आप खूब घूमे होंगे लेकिन रोबोट टैक्सी में आपको कभी घूमने का मौका मिला है। ये मौका एक शख़्स को चीन में मिला. उसने रोबोट टैक्सी वाला अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया भी है। जो वायरल भी हो रहा हैं. इस वीडियो में शख़्स रोबोट टैक्सी बुक करते दिखता हैं। वो ऐप पर बुकिंग दिखाता हैं और फिर रोबोट टैक्सी सामने आ जाती है, जिसे अनलॉक करके वो यात्रा पूरी करता हैं। ये टैक्सी बिना किसी इंसानी मदद के सड़कों पर चलती है। इसमें ड्राइवर नहीं होता है लेकिन ये आसपास की कार और रूट के साथ ट्रैफिक साइन को भी खुद ही सेंस कर लेती है। पेमेंट से जुड़े काम भी इसमें आसानी से हो जाते हैं। इसे देखकर आपको अजय देवगन की 'टार्जन' मूवी याद जरूर आ जाएगी! अब क्या आप चाहते हैं इंडिया में भी रोबोट टैक्सी की शुरआत हो कमेंट में बताएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.