Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Robot Taxi: बिना ड्राइवर की टैक्सी देखी?

टैक्सी में तो आप खूब घूमे होंगे लेकिन रोबोट टैक्सी में आपको कभी घूमने का मौका मिला है। ये मौका एक शख़्स को चीन में मिला।

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 01 December 2025

टैक्सी में तो आप खूब घूमे होंगे लेकिन रोबोट टैक्सी में आपको कभी घूमने का मौका मिला है। ये मौका एक शख़्स को चीन में मिला. उसने रोबोट टैक्सी वाला अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया भी है। जो वायरल भी हो रहा हैं. इस वीडियो में शख़्स रोबोट टैक्सी बुक करते दिखता हैं। वो ऐप पर बुकिंग दिखाता हैं और फिर रोबोट टैक्सी सामने आ जाती है, जिसे अनलॉक करके वो यात्रा पूरी करता हैं। ये टैक्सी बिना किसी इंसानी मदद के सड़कों पर चलती है। इसमें ड्राइवर नहीं होता है लेकिन ये आसपास की कार और रूट के साथ ट्रैफिक साइन को भी खुद ही सेंस कर लेती है। पेमेंट से जुड़े काम भी इसमें आसानी से हो जाते हैं। इसे देखकर आपको अजय देवगन की 'टार्जन' मूवी याद जरूर आ जाएगी! अब क्या आप चाहते हैं इंडिया में भी रोबोट टैक्सी की शुरआत हो कमेंट में बताएगा जरूर।   


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.