Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

जलेबी बाई के मुँह से अक्षरा का नाम सुन चौकी अभिरा !

जलेबी बाई के मुँह से अक्षरा का नाम सुन चौकी अभिरा.. होगा बड़ा खुलासा !

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 03 September 2025


केसरी के जुल्मों का अभिरा देगी मुंहतोड़ ज़वाब 


अपकमिंग ट्रैक ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में वाकई में बहुत ही इमोशनल और भरपूर थ्रिलर से होने वाला हैं जैसे की देख रहे हैं आप की सीरियल में अभिरा बहुत ही जुर्म सहन कर रही हैं और दूसरो के गंदे झूठे बर्तन धो रही हैं. यहाँ तक के केसरी अभिरा से जेल के बाकि के काम भी करवा रही हैं अभिरा चुपचाप सब सहन कर लेती हैं लेकिन उसकी चुप्पी तब टूटती हैं जब केसरी एक प्रेग्नेंट लेडी को मारने लगती हैं  उस वक़्त अभिरा का सब्र जवाब दे देता हैं और वो गुस्से में केसरी से कहती हैं की अब तक तुम्हारी हर बतमीज़ी चुपचाप सेहती आई हूँ लेकिन अब बहुत हो गया, अब और नहीं यही से आप देखंगे बदल जाएगा जेल का माहौल बाकि कैदी अभिरा को देखकर चौक जाते हैं तभी अभिरा केसरी को  जोर दार थप्पड़ मारती हैं, तभी आता हैं कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट अभिरा से थप्पड़ पड़ने के बाद केसरी कहती हैं की इसे जलबी बाई के पास ले जाया जाए

आख़िर कौन हैं जळेबीबाई जिसे याद हैं अक्षरा ?


अपकमिंग ट्रैक में आप देखंगे की अभिरा को जलेबी बाई के सामने लाया जाएगा, जलेबी बाई जो जेल में सबसे ख़तरनाक मानी जाती हैं वो अभिरा को देखकर कहती है की छोड़ी तेरे में तो बहुत हिम्मत हैं इसी दौरान केसरी अभिरा का सच बताने लगती हैं वो सबके सामने कहती हैं की ये कोई आम लड़की नहीं हैं इसका नाम अभिरा शर्मा हैं ये वकील हैं और सोचो तो सही खुद वकील होकर जेल में पड़ी हैं इसकी माँ भी वकील थी इसका पति भी वकील हैं जेल का माहौल अचानक सनाटे में बदल जाता हैं तभी जलेबी बाई भी पूछ पड़ती हैं की अच्छा इसकी माँ भी वकील थी क्या नाम था तेरी माँ का ? अभिरा धीरे-धीरे आंसू भरे आँखों से कहती हैं की मेरा नाम था अक्षरा शर्मा ये नाम सुनते ही जलेबी बाई के होश उड़ जाते हैं उसका चेहरा बदल जाता हैं और वो शॉकेड रह जाती हैं तब वो खुद से बड़बड़ाती हैं अक्षरा शर्मा... कही ये वही अक्षरा शर्मा तो नहीं इसके बाद कहानी एक जबरदस्त खुलासा करती हैं

क्या जळेबीबाई बनेंगी अभिरा की मसीहा ?


स्टोरी फ्लैशबैक में चली जाएगी दिखाया जाएगा की सालो पहले जलेबीबाई का केस अक्षरा शर्मा ने ही लड़ा था तब जलेबीबाई अपने पति के जुल्मों के सामने अक्षरा के कारण ही खड़ी हुई थी और उसने अपने पति को उसके जुर्मों की सज़ा दी थी अक्षरा ने ही जलेबीबाई की सज़ा कम करवाई थी लेकिन अगर अक्षरा होती तो उसको कभी सजा नहीं होती और वो हमेशा के लिए जेल की दीवारों में कैद हो गई तभी अभिरा को देखकर अभिराबाई का दिल पसीज जाता हैं वो केसरी से कहती हैं की छोड़ दे इस लड़की को इसे तंग मत कर ये अक्षरा की बेटी हैं इसे अब से कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा दोस्तों यही से आएगा कहानी से सबसे बड़ा ट्विस्ट अभिरा जो अब तक जेल में अकेली लड़ाई लड़ रही थी  उसको अब कोई साथी मिलने वाली हैं वो भी जलेबीबाई जैसी दमदार लेडी। अब जलेबीबाई अभिरा का जेल में साथ देगी और उसकी ढाल बन जाएगी तो दोस्तों अपकमिंग ट्रैक में आपको देखने को मिलेगा जबरदस्त हंगामा और हैरान कर देने वाला खुलासा जहा अभिरा के माँ का नाम पूरी कहानी को बदलेगा अब आपको क्या लगता हैं क्या जलेबीबाई अभिरा को जेल से निकालने में उसकी मदद करेगी ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.