Story Content
हिंदी सिनेमा के जाने माने निर्देशक करण राजदान फिल्म 'हिंदुत्व' के जरिए कमबैक करने जा रहे हैं. करण के निर्देशन में बनी फिल्म हिंदुत्व का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है. हिंदुत्व फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. हिंदुत्व के मोशन पोस्टर के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. जिसकी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी है.
बॉलीवुड डायरेक्टर करण राजदान की बहुचर्चित फिल्म हिंदुत्व का मोशन पोस्टर लंबे इंतजार के बाद सामने आया है. दरअसल, करण के हिंदुत्व की शूटिंग पिछले साल ही पूरी की गई थी. तभी से मेकर्स फिल्म की रिलीज के लिए सही समय का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में हिंदुत्व के मोशन पोस्टर के साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म हिंदुत्व का मोशन पोस्टर शेयर किया है.
निर्देशक करण राजदान की आने वाली फिल्म हिंदुत्व की रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इससे पहले करण हिंदी सिनेमा जगत में दिलजले, दिलवाले, त्रिमूर्ति और दुश्मनी जैसी कई हिट फिल्में कर चुके हैं. इसके साथ ही करण राजदान का नाम हवस और गर्लफ्रेंड जैसी फिल्मों को लेकर भी काफी विवादों में रहा था. ऐसे में करण राजदान फिल्म हिंदुत्व के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.