Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Honsla Rakh trailer: शहनाज-दिलजीत की फिल्म हौसला रख का ट्रेलर रिलीज

शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नजर आएंगी.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 27 September 2021

शहनाज गिल की नई पंजाबी फिल्म 'हौसला रख' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म में वह दिलजीत दोसांझ के अपोजिट नजर आएंगी. ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का काफी देर से इंतजार कर रहे थे. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद फैंस शहनाज की एक झलक पाने के लिए तरस गए लेकिन अब फैंस को आखिरकार शाहनाह फिल्म के ट्रेलर में नजर आ ही गई है. 2 मिनट 56 सेकेंड का यह ट्रेलर बहुत ही फनी और कॉमेडी से भरपूर है. 

फिल्म का ट्रेलर काफी फनी है. ट्रेलर में कॉमेडी का टच देकर दिलजीत दोसांझ ने एक बार फिर दिल जीत लिया है. वहीं शहनाज भी दमदार रोल में नजर आ रही हैं. वहीं एक्ट्रेस सोनम बाजवा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. ट्रेलर की बात करें तो दिखाया गया है कि शहनाज दिलजीत के बच्चे की मां बन जाती है, लेकिन वह बच्चे को दिलजीत को सौंप देती है.

यहां देखें फिल्म का ट्रेलर


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.