Story Content
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर्स ने कसम खा ली है कि वो किसी भी हालत में अरमान और अभिरा को एक नहीं होंने देंगे. यही वजह है जो सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक के बाद एक नई नौटंकी देखने को मिल रही है. आए दिन मेकर्स इसी जद्दोजहद में रहते हैं कि शो को ज्यादा से ज्यादा प्यार और टियारपी लिस्ट में अच्छी रेटिंग मिल सके। बीते एपिसोड में पाने देखा अरमान अभिरा की सगाई के वेन्यू पर पहुंच जाता है. यहां पर अभिरा को किसी और के साथ देखकर अरमान बुरी तरह बौखला जाता है. वहीं विद्या अभिरा की सगाई की वजह से कावेरी के साथ झगड़ा करती है।
अरमान को पूकी-अभिरा को देख होगा शॉकेड

वहीं हाल ही में सेट से कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें अभिरा और मायरा के साथ नजर आ रहे हैं। सिर्फ यही नहीं इस बर्बादी को खुद अरमान अपनी आँखों से देखेगा। ऐसे में अब जल्द ही अभिरा और अंशुमन की शादी होने वाली है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शो से जुड़ी कुछ तस्वीरें सामने आई।
माँ-बेटी अनजाने में लुटाएंगे एक दूसरे पर प्यार
सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट से सामने आई तस्वीरों में अभिरा दुल्हन के जोड़े में तो मायरा भी साथ नजर आईं। अंशुमन संग शादी वाले दिन मायरा अभिरा से मिलने आएगी दोनों एक टेबल के नीचे सभी से छुपकर क्वालिटी टाइम स्पेन्ड करेगी। अभिरा शादी की मिठाई मायरा को खिलाएगी जो बहुत खुशी होगी। मायरा को गले लगाकर अभिरा काफी खुश होगी। आगे तस्वीर में अरमान मायरा को अभिरा के साथ देखकर चौंक जाएगा। जैसा कि अपको पता है मायरा ही अभिरा अरमान की बेटी पुकी है। जल्द ही ये सच अभिरा के सामने आ कर रहेगा।
अंशुमन-अभिरा की शादी हुई तय

गीतांजली और कावेरी के चलते अरमान अभिरा को मायरा का सच नहीं बता पाया। कल के एपिसोड में देखने को मिला था कि अंशुमन और अभिरा की शादी उस दिन होगी जिस दिन कृष और तान्या फेरे लेंगे। दूसरी तरफ विद्या सगाई में शामिल ना होकर भगवान से प्रार्थना करेगी कि वो अभिरा अरमान को एक कर दें।
कृष की पोल खोलेगा अरमान

अभिरा की सगाई होते ही अरमान कृष की पोल अंशुमन के सामने खोल देगा. अरमान बता देगा कि वो अंशुमन की बहन से पैसे के लिए शादी कर रहा है. ये खुलासा कृष का पूरा प्लान बिगाड़ देगा. ये खुलासा होते ही अरमान अपने घर वापस चला जाएगा।
अभिरा के सामने आएगा अब तक का सबसे बड़ा राज़

अरमान के वापस जाते ही अभिरा के सामने अब तक का सबसे बड़ा राज खुलेगा. अभिरा जान जाएगी कि मायरा उसकी ही बेटी है. ये बात जानकर अभिरा को बहुत अफसोस होने वाला है. अभिरा को अंशुमन के साथ सगाई करने का भी बहुत पछतावा होने वाला है. अब आपको क्या लगता हैं शादी वाले दिन अभिरा का मायरा के साथ क्वालिटी टाइम ला देगा मायरा की सच्चाई सामने ? क्या अरमान रोक पाएगा अभिरा-पूकी का मिलन ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.