Story Content
स्टारप्लस के फेमस सीरियल ये रिश्ता की कहलाता हैं में अभीर और कियारा के चक्कर में नया तमाशा होगा. इस वजह से अभिरा की जिंदगी में नए तूफान आएंगे. यंहा तक की जान पर भी अब आएंगी बात।
आधी रात में क्या हुआ ?
सीरियल में नया ट्विस्ट आने वाला है. अब अभीर कुछ ऐसा कर देगा, जिस वजह से नया तमाशा खड़ा हो जाएगा. अभीर रात के अंधेरे में कियारा के कमरे में घुस जाएगा. वह सिर्फ कियारा से मिलने के लिए यहां पर आएगा. पौद्दार हाउस में अभीर के आने से खूब तमाशा होगा. शो में मनीषा चाची अभिरा से काफी गुस्सा है और अब मनीषा चाची अभिरा को और सुनाने वाली है. मनीषा को लगेगा कि अभिरा की मदद से ही अभीर कियारा के कमरे में आधी रात को घूसा है और इसी वजह से वह अभिरा को खूब सुनाएगी. और बाकि के लोग भी अभिरा को खूब सुनाएंगे और अरमान सिर्फ देखता रह जाएगा। तभी माधव अभीर को कॉल करेगा और कहेगा की तुम यंहा कियारा से रात में मिला कर गए और सारा इल्ज़ाम सबने अभिरा पर डाल दिया। तुम्हारी वजह से अभिरा की लाइफ ख़राब हो रही हैं तुम्हारी वजह से अरमान-अभिरा में दरार आ गई हैं ये सुन अभीर भी सोचने लगता हैं की ये उससे क्या हो गया अभीर सोच मे पड़ जाता हैं की मेरी वजह से अभिरा कितनी मुश्किल झेल रही हैं तब अभीर अरमान को कॉल करता हैं और माफ़ी मांगता हैं और कहता हैं की वो कियारा से दूर चला जाएगा मगर अभिरा का दिल न तोड़ो ये सुन अरमान भी पिघल जाता हैं और सोचने लगता हैं की अभीर तो अच्छा इंसान हैं।
खतरे में पडे़गी कियारा की जान
अब शो में नया ट्विस्ट आने वाला है, जिससे कहानी बदल जाएगी. घर में मनीषा के चिल्लाने की वहज से कियारा घर छोड़ के चली जाएगी और पीछे तान्या उसे ढूढ़ने जाएगी तभी तान्या और कियारा पर हमला होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा और तान्या पर भयंकर हमला होने वाला है, तभी अरमान की एंट्री होगी और उसकी जान भी खतरे में पड़ जाएंगी लेकिन इस मौके पर अभीर आएगा और कियारा-तान्या को बचाएगा। दावा है कि अभीर कियारा और तान्या की जान तो बचा लेगा लेकिन इस मौके पर कियारा को काफी चोट लग जाएगी और कियारा की जान खतरे में पड़ जाएगी. और कियारा अस्पताल में एडमिट हो जाएगी. इस वजह से पौद्दार परिवार में फिर पंगा होगा. मगर अरमान का दिल अभीर के लिए अब बदल जाएगा कियारा को बचाने के बाद अरमान को अपनी गलती का एहसास होगा और अभिरा से कहेगा की तुम हमेशा की तरह सही कह रही थी हमे अभीर और कियारा को एक करना चाहिए ये दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं ये सुन अभिरा के आँखों में आंसू आ जाएँगे। अब अभिरा को मिल गया हैं अरमान का साथ, अब साथ में दोनों करेंगे अपना मिशन complete अभीर-कियारा की शादी का मगर क्या मानेगी कियारा ? आपको क्या लगता हैं क्या अरमान-अभिरा मना लेंगे कियारा को ? हमे कमेंट में बताएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.