Story Content
आपको बता दें कि इस बार इंडिया में IIFA को होस्ट किया जा रहा है। कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के (JECC) एक्जीबिशन कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। ये अवॉर्ड शो 8 मार्च और 9 मार्च तक होस्ट किया जा रहा है। इस अवॉर्ड शो में साल के बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग- अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स से नवाजा गया।

कार्तिक आर्यन और करण जौहर करेेंगे होस्ट
इस साल IIFA Awards को कार्तिक आर्यन और करण जौहर होस्ट कर रहें है। इस बार फिल्म "Laapataa Ladies" ने IIFA Awards में अपना जलावा बिखरे दिया फिल्म ने कुल 9 अवॉर्ड अपने नाम कर दिए। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

फिल्म Laapataa Ladies
इस फिल्म के डायरेक्टर आमिर खान और किरान राव हैं। इस फिल्म में नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन लीड रोल निभाया। "Laapataa Ladies" ने बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के साथ-साथ बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी जीता इतना ही नहीं इसके बात फिल्म को बेस्ट एक्ट्रेस और म्यूजिक और कई अवॉर्ड्स के साथ नवाजा गया।

शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे कई कलाकारों
कार्तिक आर्यन और करण जौहर ने IIFA Awards के इवेंट में मिलकर दर्शकों को खूब इंटरटेनमेंट किया। इस शो में कई सेलिब्रिटी शामिल थे। कृति सैनन, शाहिद कपूर और माधुरी दीक्षित जैसे कई कलाकारों ने अपनी परफार्म से इस अवॉर्ड शो में चार चाँद लगा दिए।

Laapataa ladies ने जीते 9 अवॉर्ड्स
बेस्ट फिल्म- लापता
लेडीज
बेस्ट एक्ट्रेस-
नितांशी गोयल
बेस्ट डायरेक्टर-
किरण राव
बेस्ट डेब्यू
एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा
बेस्ट सपोर्टिंग
एक्टर -रवि किशन
बेस्ट म्यूजिक
डायरेक्टर- संपत राय
बेस्ट लिरिक्स-
प्रशांत पांडे- सजनी रे
बेस्ट एडिटिंग- जबीन
मर्चेंट
बेस्ट स्क्रीनप्ले-
स्नेहा देसाई)

फिल्म Laapataa Ladies ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया था। इस फिल्म ने बजट से दोगुनी
कमाई की। यह फिल्म 4-5 करोड़ के बजट में बनी थी। इस फिल्म ने थ्रिटर में 15 करोड़
की कमाई की। फिल्म को इस साल ऑकर अवॉर्ड के लिए भी नॉमिनेट किया गया था।





Comments
Add a Comment:
No comments available.