Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Anirudh करेगा Jhanak के साथ गलत Behave, कौन करेगा मदद ?

Ani is going to be seen getting angry at Jhanak in the new episode. It is going to be very interesting to watch in the upcoming show when Jhanak is going to be seen arguing with Arshi. Chhoton will be helping Jhanak in the new show and he will bring Jhanak into the Bose family.

Advertisement
Instafeed.org

By Sonali Chauhan | Faridabad, Haryana | Entertainment - 15 February 2025

नमस्कार आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट सिरियल "झनक" के बारे में जिसमें आपको शो के मेकर्स आने वाले एपिसोड में नए टविस्ट और टर्न दिखाने वाले हैं। सिरियल की आने वाली कहानी में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा।

नए एपिसोड में  अनि झनक पर गुस्सा करते हुएऐ दिखाई देने वाला है। आने वाले शो में देखना काफी दिलचस्प होने वाला है जब झनक अर्शी से बहस करते हुए नजर आने वाली है। नए शो में  छो्ट्टोन झनक की मदद कर रहा होगा वही झनक को बोस परिवार में लेकर आएगा। देखा जाए तो झनक की जिंदगी में मुश्किले कम होने का नाम नही ले रही है। शो में देखना काफी मजेदार होने वाला है जब गुस्से में झनक  अर्शी को फटकार लगाते हुए शो की कहानी में दिखाई देगी।  

शो की ,कहानी काफी ही मजेदर मोड़ पर है। झनक शो की कहानी में हिबा नवाब झनक का किरदार निभा रही है। आपने शो मे देखा होगा कि झनक जब विहान के घर से हमेशा के लिए जा रही होती है तो उसी समय गुंडे झनक के साथ छेड़खानी कर रहे होते है। दो लोग मदद तो कर देते है लेकिन उनका खेल होता है वो झनक को किसी कोठी में बेच देंगे। लेकिन शो की कहानी बदलते हुए दिखाई देने वाली है। नए एपिसोड में झनक मौका देखकर ठीक समय पर पुलिस स्टेशन  जाएगी। पुलिस जब हिबा नबाव को रोता हुआ देखेंगे तो पहले सवाल करेगे। झनक हाथ जोड़कर कहते हुए नजर आने वाली है कि मुझे मुसीबतो से बचा लो।

शो में जब झनक गुंडो से बचने के लिए पुलिस के पास जाकर जाएगी तो उस समय छोट्टोन का फोन नंबर दे देगी। पुलिस छोट्टोन के पास काॅल करके झनक के बारे में बताएगी तो उस समय अनि वहीं होगा। जब छोट्टोन के पास जाकर अनि सवाल करेगा तो क्या उसके सामने झनक का सच सामने आ जाएगा ये देखना आप सभी के लिए के लिए काफी दिलचस्प होने वाला है।

अर्शी झनक को पंसद नही करती है। शो में अर्शी की मां झनक के साथ किए गलत व्यवहार को लेकर अपनी गलती स्वीकार करते हुए दिखाई देने वाली है और साथ ही बोस फैमिली के आगे कहते हुए दिखाई देने वाली है कि हां झनक मेरी ही बेटी है उसके साथ हमेशा गलत किया है। शो में आगे क्या होगा ये देखना काफी मजेदार होने वाला है।

आने वाले शो में खुलासा होगा क्या अनि झनक की मदद के लिए आगे आएगा या नही या फिर अर्शी कोई नया ड्रामा न करने लगे। शो की आने वाली कहानी  देखना काफी रोमांचक होने वाला है।

शो के नए टविस्ट:

- छोट्टोन करेगा झनक की मदद !

-अर्शी करेगी भंयकर गुस्सा 

- अनि क्यों करेगा  गुस्सा 

-बड़े राजों का खुलासा-


शो के मेकर्स आने वाले सिरियल में करने वाले बड़े राजों का खुलासा करते हुए दिखाने वाले  है। हैं। आने वाली सिरियल में आपको नए रोमांचक टविस्ट और टर्न देखने  को मिलेंगे। सिरियल "झनक " की आगे की तमाम अपडेट जानने के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Instafeed पर


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.