कंगना रनौत से लेकर अदनान सामी तक हुए पद्मश्री से सम्मानित, पीवी सिंधू को मिला पद्म भूषण

आज का दिन खेल, मनोरंजन के अलावा बाकी क्षेत्रों के लिए बेहद खास बना रहा है. फिल्म जगत में एक्टर कंगना रनौत और सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

  • 826
  • 0

भारत रत्न के बाद सबसे सर्वोच्च सम्मान कोई है तो वो पद्म पुरस्कार है. आज यानी सोमवार के दिन कंगना रनौत से लेकर अदनना सामी तक को पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और सुषमा स्वराज को मरणोपरांत पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है. खेल जगत में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को पद्म भूषण और फिल्म जगत में एक्टर कंगना रनौत और सिंगर अदनान सामी को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है.

राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक दरबार हाल में आयोजित भव्य समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले 141 लोगों को साल 2020 के लिए आज सम्मानित किया जा रहा है. यानि मंगलवार को 2021 के लिए 119 लोगों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. इतना ही नहीं आइसीएमआर के पूर्व प्रमुख साइंटिस्ट डॉक्टर रमन गंगाखोडकर  को पद्म श्री से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हॉकी खिलाड़ी रानी रामपाल को भी पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. साथ ही शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल को भी पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है.

इतना ही नहीं केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पूर्व उप सीएम और पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर हुसैन बेग को जन मामलों के लिए, लद्दाख की डॉ. शेरिंग लंडोल को मेडिसने के क्षेत्र में सराहनीय योगदान देने के लिए पद्म भूषण और शिव निर्मोही को शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया जाएगा. वैसे पद्म श्री से सम्मानित होना किसी भी व्यक्ति के लिए अपने आप में बहुत बड़ी गर्व की बात है.


RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT