Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Karan Kundra Tejassvi Prakash: करण कुंद्रा और तेजस्वी ने गुपचुप रचाई शादी, वायरल हुई तस्वीरें

Karan Kundra Tejassvi Prakash: टीवी के सबसे पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था.

Advertisement
Image Credit: करण और तेजस्वी
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 22 August 2023

Karan Kundra Tejassvi Prakash: टीवी के सबसे पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस 15 में एक दूसरे को डेट करना शुरू किया था. इस शो के बाद दोनों का रिश्ता मजबूत होता नजर आ रहा है. दोनों ने मीडिया के सामने खुलकर अपने रिश्ते का इजहार भी किया. तेजस्वी और करण के परिवार वाले भी इस रिश्ते से काफी खुश हैं. फैंस और परियार दोनो की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड है और शादी का इंतजार कर रहे है फैंस को एक ऐसी खबर मिली है, जिसे सुनकर सभी खुशी से झूम उठेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कपल ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है.


मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट

दरअसल, शादी की खबरों पर करण और तेजस्वी में से किसी ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है. दोनों की एक तस्वीर के बाद ऐसी खबरें फैल रही हैं कि उन्होंने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. करण ने तेजस्वी के साथ एक फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों मैगजीन कवर के लिए फोटोशूट कराते नजर आ रहे थे. तेजस्वी ने व्हाइट गाउन पहना था और करण ऑल ब्लैक लुक में थे. इस फोटोशूट पर एक कमेंट से इस कपल की शादी की खबर फैल गई.

करण का रिएक्शन

करण और तेजस्वी की इस फोटो पर इजरायली काउंसिल जनरल कोबी शोशानी ने कमेंट किया है और इस कपल से अपनी मुलाकात के बारे में बात की है. उन्होंने कमेंट में लिखा, 'करण कुंद्रा एक मशहूर एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी हैं. पत्नी तेजस्वी प्रकाश से मिलकर बेहद खुश हैं. इस कमेंट पर करण का रिएक्शन आया है. उन्होंने कमेंट के जवाब में लिखा- 'हमें अपने घर पर आमंत्रित करने और हमें परिवार जैसा महसूस कराने के लिए धन्यवाद.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.