Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

अपना आपा खो बैठी करीना कपूर, काली बिल्ली बोल बिपाशा को जड़ा थप्पड़

बॉलीवुड की इस चकाचौंध भरी दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. किसी के प्यार के किस्से सुने जाते हैं तो किसी के बीच तकरार हो जाती है. इन सबके बीच कुछ स्टार्स के ऐसे विवाद भी सामने आते हैं

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 22 February 2023

बॉलीवुड की इस चकाचौंध भरी दुनिया में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. किसी के प्यार के किस्से सुने जाते हैं तो किसी के बीच तकरार हो जाती है. इन सबके बीच कुछ स्टार्स के ऐसे विवाद भी सामने आते हैं, जो प्यार और झगड़ों से ज्यादा सुर्खियां बटोरते हैं. बिपाशा बसु और करीना कपूर के बीच हुए विवाद के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सुर्खियां बटोर रहा था.

करीना और बिपाशा की कैट फाइट

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में हैं. वह जल्द ही इस दुनिया में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाली हैं. वहीं बिपाशा अपनी फिल्मों और लव लाइफ के अलावा विवादों से भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. जी दरअसल एक बार एक्ट्रेस की करीना कपूर खान से भी जमकर लड़ाई हुई थी, जिसके चलते दोनों के बीच कई सालों तक अनबन चल रही थी और दोनों ने एक-दूसरे पर खूब आरोप-प्रत्यारोप लगाए. इस वजह से दोनों के बीच कई सालों से तनाव चल रहा था.

अजनबी की शूटिंग

यह 2001 की बात है, जब करीना कपूर और बिपाशा बसु फिल्म 'अजनबी' की शूटिंग कर रहे थे. इस दौरान कॉस्ट्यूम को लेकर दोनों अभिनेत्रियों के बीच इतना झगड़ा हुआ कि करीना कपूर ने आपा खो दिया. करीना ने बिपाशा को न सिर्फ काली बिल्ली कहा बल्कि उन्हें थप्पड़ भी मार दिया. ऐसे में दोनों के बीच काफी देर तक कोल्ड वार चला, जो सुर्खियों में रहा। इतना ही नहीं करीना ने बिपाशा के एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को भी भला-बुरा कहा था.

कॉस्ट्यूम को लेकर हुई लड़ाई

दरअसल हुआ ये कि बिपाशा बसु ने करीना कपूर के डिजाइनर से बिना पूछे उनकी मदद ली. कहा जाता है कि इससे करीना नाराज हो गईं और उन्होंने बिपाशा को काली बिल्ली कहकर जोरदार तमाचा जड़ दिया. कॉस्ट्यूम को लेकर दोनों के बीच हुई ये कैट फाइट इस कदर बढ़ गई कि उन्हें एक-दूसरे का मुंह देखना भी पसंद नहीं आया. हालांकि, एक इंटरव्यू के दौरान बिपाशा ने कहा था कि एक छोटी सी बात को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है. करीना को कॉस्ट्यूम को लेकर दिक्कत थी और उन्हें बेवजह इस मामले में घसीटा गया है.

अब सुधार गया रिश्ता

दोनों के बीच ये विवाद यहीं नहीं रुका. इसके बाद करीना कपूर ने बिपाशा के एक्स बॉयफ्रेंड जॉन अब्राहम को लेकर बयान दिया. 'कॉफी विद करण' के दूसरे सीजन में करीना ने कहा कि वह जॉन अब्राहम के साथ कभी काम नहीं करेंगी क्योंकि वह 'एक्सप्रेशनलेस' है. करीना कपूर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिपाशा बसु ने 'कॉफी विद करण' में ही कहा था कि करीना के एक्सप्रेशन बहुत ज्यादा है.

लेकिन दोनों के बीच कई सालों तक चला ये कोल्ड वॉर तब खत्म हुआ जब 2008 में करीना कपूर ने सैफ अली खान के जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक पार्टी में बिपाशा बसु को भी इनवाइट किया. इसके बाद उनका रिश्ता सामान्य हो गया और उनकी कैट फाइट खत्म हो गई.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.