Story Content
कार्तिक आर्यन फिल्म 'नागजिला' में पहली बार इच्छाधारी नाग के किरदार में नजर आने वाले हैं। उनका यह लुक फैंस के लिए काफी सरप्राइजिंग होने वाला है। हाल ही में करण जौहर ने 'नागजिला: नाग लोक का पहला कांड' का एक मोशन पोस्टर शेयर किया है।

जिसके कैप्शन में लिखा- इंसानों वाली पिक्चरे तो
बहुत देख ली, अब देखों नागों वाली पिचर। फिल्म
दर्शकों को डराने के साथ-साथ हंसाने वाली भी है।

कार्तिक इसमें प्रेयस देश्र्वर प्यारे चंद की
भूमिका में दिखेगे। फिल्म को एक मजेदार-लोककथा पर बेस्ड फुल एंटरटेनर बताया जा रहा
है।

कार्तिक का यह इच्छाधारी लुक उनके फैंस के लिए
काफी एक्साइटिंग है।"

कार्तिक की यह फिल्म नाग पंचमी के अवसर पर 14 अगस्त 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस फिल्म को महावीर जैन और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

जबकि 'फुकरे' फेम मृगदीप सिंह लांबा इसका डायरेक्ट कर रहे हैं।





Comments
Add a Comment:
No comments available.