Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

कैटरीना-विक्की ने ऐसे एक-दूसरे को किया फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर विश, जताया इस कदर प्यार

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी माना रहे हैं। 9 दिसंबर 2021 के दिन दोनों शादी के बंधने में बंधे थे। आज दोनों मिलकर अपनी शादी की पहली सालगिराह माना रहे हैं।

Advertisement
Instafeed.org

By FARHEEN NAAZ | मनोरंजन - 09 December 2022

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आज अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी माना रहे हैं। 9 दिसंबर 2021 के दिन दोनों शादी के बंधने में बंधे थे। आज दोनों मिलकर अपनी शादी की पहली सालगिराह माना रहे हैं। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने कुछ अनदेखी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए विश करने का काम किया है। तस्वीरों में दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रहे हैं। 


कैटरीना कैफ ने कुछ रोमांटिक फोटोज को शेयर करते हुए लिखा, 'माई रे ऑफ लाइट हैप्पी वन ईयर।' इसके अलावा विक्की कौशल ने भी कैटरीना कैफ के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- , 'समय उड़ता है, लेकिन माइ लव ये आपके साथ सबसे जादुई तरीके से उड़ता है। शादी के एक साल पूरे होने की शुभकामनाएं। मैं आपसे उतना प्यार करता हूं, जितना आप कभी सोच भी नहीं सकतीं।'


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस वक्त कैटरीना और विक्की पहाड़ों में अपनी शादी की पहली एनिवर्सरी को सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस दौरान कटरीना ने पति विक्की से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें वो खुशी के मारे भांगड़ा करते हुए नजर आ रहे हैं। भांगड़ा करते वक्त वो काफी प्यारे लग रहे हैं। 

कैटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं विक्की 'सैम बहादुर', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में नजर आने वाले हैं।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.