Story Content
अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति 16 के दौरान अपने नए-नए किस्से कंटेस्टेंट्स को सुनाते रहते हैं। इस नए एपिसोड में बोमन ईरानी और फराह खान केबीसी में गेस्ट बनकर आए हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने रतन टाटा के सम्मान में उन्हें याद करते हुए उनके विनम्र स्वभाव के बारे में बताया। अमिताभ बच्चन ने उन दिनों को याद किया जब वह रतन टाटा के साथ फ्लाइट से सफर कर रहे थे। अमिताभ बच्चन ने लंदन एयरपोर्ट का एक किस्सा शेयर किया है।
किस्सों का पिटारा
कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में फराह खान और बोमन ईरानी गेस्ट के तौर पर मौजूद है। इस दौरान अमिताभ बच्चन अपने किस्सों का पिटारा खोलते हैं और रतन टाटा की बातें बताते हैं। एक्टर ने कहा, 'क्या आदमी थे वह मैं बता नहीं सकता बेहद ही साधारण इंसान थे। एक बार हुआ यह कि हम दोनों ही एक प्लेन में जा रहे थे लंदन। रतन टाटा की एयरपोर्ट पर फोन करने गए और मैं वहीं खड़ा था। कुछ देर बाद वह बाहर आए और उन्होंने पूछा अमिताभ क्या मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हो ?'
अमिताभ बच्चन और रतन टाटा का कनेक्शन
अमिताभ बच्चन और रतन टाटा का बॉलीवुड कलेक्शन भी रहा है। अमिताभ बच्चन ने फिल्म में काम किया था जिसे रतन टाटा ने प्रोड्यूस किया था इस फिल्म का नाम 'ऐतबार' है। फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं कर पाई थी। बता दें कि, रतन टाटा का 9 अक्टूबर को निधन हुआ था।
Comments
Add a Comment:
No comments available.