Story Content
रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘Khatron Ke Khiladi 15’ जल्द ही टीवी पर आने वाला है। ये शो टीवी के पॉपलुर शो में से एक है। इस शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और जानना चाह रहे हैं कि इस बार ‘Khatron Ke Khiladi 15’ सीजन में कौन से सेलिब्रिटी हिस्सा लेने वाले हैं। शो के मेकर्स ने कई टीवी स्टार्स को शो में आने का ऑफर दिया है। आइए जानते है उन स्टार्स के नाम
Digvijay
rathee
रिपोर्ट्स की माने
तो दिग्विजय राठी इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं। आपको बता दें कि दिग्विजय राठी ‘Big Boss 18’ और ‘SplitsvillaX5’ में नजर आए थे। दोनों ही शो के जरिए
उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। वह इस बार ‘Khatron Ke Khiladi 15’ के शो में नजर आ सकते हैं।

krushal Ahuja
आपको बता दें कि टीवी
सीरियल ‘झनक’में अनिरुध्द का रोल
निभाने वाले कृषाल आहूजा भी ‘Khatron
Ke Khiladi ‘ सीजन 15 में नजर आ सकते हैं।

Vivian Dsena
आपको बता दें कि इस
लिस्ट में विवियन डीसेना का नाम भी शामिल हैं। विवियन के फैंस उन्हें इस शो में
देखना चाहते हैं। एक्टर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बीतने ‘बहरीन’ गए हुए थे। हालांकि
वह अब इंडिया वापिस आ गए हैं।

Gulki Joshi
Maddam Sir शो की पॉपुलर एक्ट्रेस गुल्की जोशी को भी ‘Khatron Ke Khiladi 15’ सीजन में मेकर्स ने अप्रोच किया है। हालांकि
गुल्की जोशी ने शो ‘मैडम सर’ के बाद एक्टिंग से
ब्रेक ले लिया था। उनके इस शो में आ जाने से उनके फैंस काफी खुशा होगें।

Baseer Ali
Khatron Ke
Khiladi15 में ‘कुमकुम भाग्य’ में काम कर चुके
बसीर अली का नाम इस शो के लिए पक्का बताया जा रहा है। जहा बसीर अली अपने नए शो में
एक्शन के साथ तहलका मचा सकते हैं।

Avinash
Mishra
खबरें ये भी हैं कि ‘Big Boss 18’ के पॉपुलर कंटेस्टेंट अविनाश मिश्रा ‘Khatron Ke Khiladi 15’ में नजर
आ सकते है। लेकिन अभी तक मेकर्स और एक्टर ने शो के लिए कुछ कन्फर्म नहीं किया है।

आपको बता दें कि ‘Khatron Ke Khiladi 14' में करण विर मेहरा विनर रहे थे। जिसके बाद
उन्होंने ‘Big Boss 18’ में भी जीता हासिल की। हालांकि फैंस अब ‘Khatron Ke Khiladi 15' सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं।




Comments
Add a Comment:
No comments available.