Story Content
क्यों अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाई ख्याति? शाह हाउस में हुई किस की
एंट्री? क्या गौतम करेगा अनुपमा के परिवार पर वार? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आने वाला है एक ज़बरदस्त
मोड़. जी हां, क्योंकि अनुपमा की महानता देखने के बाद ख्याति को होगा अपनी गलतियों
का एहसास और मांगेगी उससे माफी. वहीं मोटी बा करेगी फिर से गौतम को कोठारी हाउस
में वापस लाने कि कोशिश. तो वहीं इसी बीच उसे मिलेगी राही की धमकी. साथ ही शाह
हाउस में होने वाली है चोरी. ऐसे में अपने घर में किसी गैर की परछाई देख अनुपमा को
आएगा गौतम का ख्याल. तो क्या गौतम पहुंच चूका है अनुपमा से बदला लेने उसके घर? कैसे करेगी अनुपमा इस
बार गौतमका सामना? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हामरे साथ इस वीडियो के एंड
तक..
क्यों राही ने दी मोटी-बा को धमकी?
गौतम को कोठारी हाउस से बाहर करते ही चढ़ेगा
मोटी बा का पारा और करेगी उसे वापस लाने कि फिर से बात. ऐसे में मोटी-बा के
अरमानों को जान राही को लगेगा बड़ा धक्का और वो देगी अपनी बड़ी सास को धमकी. जहां
वो मोटी बा के इस फैसले को कमज़ोर करने के लिए करेगी पराग के खोने की बात. जिसे
सुन उड़ जाएंगे वसुंधरा के होश.
क्या ख्याति मांगेगी अनुपमा से माफी?
वहीं दुसरी तरफ अनुपमा के सच ना बताने पर ख्याति
को सता रही होगी चिंता और बीच रास्ते में करेगी एक बार फिर एक नया तमाशा. लेकिन इस
बार बता दें कि ख्याति को हो चूका है अपनी गलतियों का एहसास. जिसके चलते वो
मांगेगे हाथ जोड़कर अनुपमा से माफी. ऐसे में ख्याति को टूटता हुआ देख अनुपमा हो
जाएगी इमोशनल और कर देगी ख्याति को माफ. लेकिन क्या इसके बाद सुधर पाएगी ख्याति या
फिर ये ख्याति की कोई नई चाल है? ये तो वक्त ही बताएगा कि आखिर ख्याति के मन में क्या खिचड़ी पक रही है.
क्या शाह हाउस में होगी फिर से चोरी?
वहीं अनुपमा के घर में होगी एक बार फिर से
चोरी. जहां बा, किंजल और पाखी के कमरे से हो जाएंगे पैसे और गेहने चोरी. ऐसे में अनुपमा
और बा को हो जाएगा तोषू पर शक. लेकिन क्या सच में शाह हाउस में चोरी करने वाला
तोषू है या फिर कोई रच रहा है शाह परिवार और अनुपमा के खिलाफ कोई नई साजिश?
अनुपमा के घर में हुई किसकी एंट्री?
इसी के साथ ही बता दें कि अनुपमा के घर में
होगी रात के समय एक अंजान इंसान की एंट्री. जिसकी आहट सुन और परछाई देखकर अनुपमा
को आएगा गौतम का ख्याल. जिसके चलते अनुपमा हो जाएगा चौंकन्ना और करेगी अंधेरे में
ही अपने परिवार को बचाने के लिए उसका सामना. जो कि शो में लेकर आएगा कई नए
ट्विस्ट.
किसकी क्लास लगाएगी अनुपमा?
जहां अनुपमा के हाथ लग जाएगा चोर और सिखाएगी
उसे सबक. चोर से परेशान पूरा शाह परिवार देगा अनुपमा का साथ और लगाएंगे उसकी जमकर
पिटाई. जो कि शो में लेकर आने वाला है कई नए हंगामें और तूफान.
क्योंकि अनुपमा के घर में चोरी करने वाला और
कोई नहीं बल्कि उसका कोई अपना ही होगा. जिसके बाद एक बार फिर देखने को मिलेगा
अनुपमा को गुस्सा. लेकिन आखिर कौन होगा घर का बेधी जो अपनी ही लंका को ढहाने में
लगा हुआ है? दोस्तों आपको क्या लगता है कौन कर रहा है अनुपमा के घर में चोरी? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.