Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Kiara-Abhira का प्लान… क्या होगा मौत का खेल?

Kiara-Abhira का सीक्रेट प्लान ? क्या सच में होगा मौत का खेल शुरू?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 12 December 2025

स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में कियारा की प्रेगनेंसी तहलका ला रही हैं सीरियल में ट्विस्ट ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे की कियारा मनीषा से लड़ जाती हैं क्योकि मनीषा अभिरा को सुनाने जाती हैं कियारा को अभिरा की साइड लेता देख मनीषा चिढ़ जाती हैं और उसे और ताने मारती हैं तभी आप देखेंगे हाई वोल्टेज ड्रामे जहां अभीर कियारा से मिलने पौद्दार परिवार में आ जाता हैं जी हाँ आपने सही सुना अभीर के घर में आने के बाद हंगामे रुकने का नाम ही नहीं लेते मनीषा उसे बहुत सुनाती हैं और घर से जाने के लिए भी कह देती हैं मगर अभीर अपनी ज़िद पे आया हैं आज की उसे कियारा से बात करनी हैं ये सुन मनोज अभीर को मारने तक आ जाता हैं अभिरा उसे बचाने जाती हैं मगर अभीर अभिरा को दूर रहने को कहता हैं। 

कियारा रखेगी 2 शर्त

ये सब तमाशा देख कियारा फाइनली अभीर से बात करने के लिए हाँ बोल देती हैं और तभी अभीर शादी करने को कहता हैं मगर कियारा अभीर के सामने शर्त रख देती हैं की तुम्हे हम दोनों में से एक चीज़ चुन्नी होगी या तो मुझे चुनो या सिर्फ बच्चा, जो चुनोगे तुम्हे वो मिलेगा, कियारा की बातें सुन अभीर हक्का-बक्का हो जाता हैं, और जवाब में कहता हैं की उसे दोनों ही नहीं चाहिए क्योकि किसी एक साथ रहूँगा तो दूसरी चीज़ की यादें सताएगी। 

कियारा-अभिरा का सीक्रेट प्लान  

अब शो की कहानी में आप देखेंगे जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला हैं, दरअसल एक हादसा होगा जिसकी वजह से कियारा हॉस्पिटल पहुंच जाएँगी उसको चोट लगी होगी उसको ब्लड की जरुरत होगी और यंहा पर अफरा-तफरी मची होगी वहा पूरा परिवार भी होगा तभी कियारा अभिरा को बुलाएगी और कहेगी की मुझे आपसे एक हेल्प चाहिए और यंहा पर कियारा अभिरा को अपना प्लान बताती हैं वो कहती हैं की मुझे अभीर का इम्तिहान लेना हैं क्योकि ऐसा न हो की पहले की तरह मुझे छोड़ कर चला जाए, मुझे देखना हैं की वो मेरे साथ रहना चाहता हैं या नहीं वेल यंहा पर ये दोनों मिलकर प्लान बनाते हैं और इसके बाद आप देखेंगे की कियारा को एक सीरियस हालात में बाहर लाया जाता हैं ये देख मनीषा फुट-फुट कर रोने लगती हैं और उसी वक़्त नर्स और अभिरा ये मिलकर reveal करंगे की कियारा कोमा में जा चुकी हैं और कियारा का बच्चा भी नहीं रहा आप देखेंगे की अभीर निचे गिर पड़ता हैं और जोर से रोने लगता हैं अभीर खुद को कोसने लगता हैं और कहता हैं की कुछ नहीं होगा मेरी कियारा को मैं उसके साथ रहूंगा उसका ख्याल रखूंगा आप देखेंगे की बहुत इमोशनल ड्रामा होगा पूरा परिवार सदमे भी होगा। अब आगे  क्या करना चाहते हैं अभिरा-कियारा ? अब ये जानते हुए की कियारा कोमा में हैं क्या अभीर रखेगा कियारा का ख़्याल? 

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.