Story Content
ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में रूही के सामने दक्ष कार के नीचे पहुंच जाएगा. अपने बेटे की जान खतरे में पड़ते ही रूही की हालत खराब हो जाएगी।
मनीष-दादीसा में तीख़ी बहस

सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अभिरा और अरमान की जिंदगी उलझती चली जा रही है. धीरे धीरे रूही ने अभिरा और अरमान के बीच कबाब में हड्डी बनना शुरू कर दिया है. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब तक आपने देखा, कावेरी मौका पाते ही रूही के कान भरती है. कावेरी कहती है कि रोहित के जाने के बाद वो अकेली पड़ जाएगी. ऐसे में उसे अपना बच्चा अभिरा और अरमान को नहीं देना चाहिए. कावेरी की ये हरकत अभिरा पर बहुत भारी पड़ने वाली है. तभी ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि मनीष कावेरी और उसके परिवार को अपने घर में होने वाले फंक्शन में आने का इनविटेशन देगा. अभिरा दावा करेगी कि वो पूरे परिवार के साथ गोयनका हाउस जाएगी. अभिरा की बातें सुनकर कावेरी भड़कने वाली है. कावेरी अभिरा से पूछेगी कि वो घर के फैसले लेने वाली होती कौन है. इस दौरान कावेरी मनीष के घर जाने से साफ इनकार कर देगी. सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में कावेरी की बातें सुनकर अभिरा और रूही का दिल टूट जाएगा. कावेरी मनीष को याद दिलाएगी कि हाल ही में रोहित की मौत हुई है. मनीष कावेरी को तमीज से बात करने की सलाह देगा. इतना ही नहीं मनीष कावेरी को समझाएगा कि शादी के बाद भी मायका लड़की का अपना ही घर होता है।
अरमान ने बचाई दक्ष की जान

दूसरी तरफ अभिरा रूही का साथ देने के लिए वो सब खाना पीना छोड़ देगी जो रूही को मना है. साथ ही वो अपने पेट पर तकिया लगा कर फेक प्रेग्नेंट बनने का नाटक पुरे दिन करती हैं, अभिरा की ये हरकत अरमान का पारा चढ़ाने वाली है. तभी आप देखेंगे आगे की रूही बार बार कावेरी की बातों को याद करेगी. इस दौरान दक्ष अरमान की कार के नीचे आ जाएगा. तभी सही समय पर अरमान आकर दक्ष को बचा लेगा. दक्ष को अरमान की गोद में देखकर रूही काफी इमोशनल हो जाएगी. रूही को लगने लगेगा कि उसे भी जिंदगी जीने के लिए एक परिवार की जरूरत है. वो कार के mirror में खुदको और अरमान, दक्ष को साथ देख परफेक्ट फॅमिली फील करेगी।
कियारा खोलेगी अभिरा की आँखे

तभी जब अभिरा मनीष के घर फंक्शन में जाएगी तब वो अभिरा की आंखे खोलने की कोशिश करेगी क्योकि अभिरा बस बच्चा पाने की चाह में अरमान पे ध्यान नहीं दे रही हैं जो रूही के पास ज्यादा जा रहा हैं और अभिरा न ही विद्या की बात मान रही हैं और न स्वर्णा की और अब दादीसा की वार्निंग पर भी उसका ध्यान नहीं हैं ऐसे में कियारा जिसे पता हैं की पति पर जब किसी दूसरी औरत का साया होता हैं तो कैसा लगता हैं, वो अभिरा को समझाएगी वो अभिरा को रूही की रिपोर्ट दिखाएगी जिसमे पेरेंट्स में अभिरा-रूही का नाम लिखा हैं अभिरा का नहीं। कियारा अभिरा को दिखाएगी की रूही अरमान के पीछे पड़ी हैं. उसे अपना रिश्ता बचाना होगा। अब अभिरा को ये बात समझ आती हैं या नहीं ये तो आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.